हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज जिन्हें कोरोना के खिलाफ कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में पहली डोज दी गई वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वैक्सीन को लेकर लोगों की उम्मीदें बहुत हैं. लेकिन वैक्सीन के डोज लेने के बाद भी मंत्री विज को कोरोना हो गया है. इस बीच आईसीएमआर के पूर्व प्रमुख महामारी विशेषज्ञ, रमन गंगाखेडकर ने आज तक से बातचीत की है. रमन गंगाखेडकर ने क्लिनिकल ट्रायल और मंत्री विज कोरोना के कोरोना संक्रमित होने पर अपनी बात रखी है. देखें वीडियो.
Haryana Minister Anil Vij has been tested Coronavirus positive days after getting a trial dose of Covaxin. He is admitted to the Civil hospital in Ambala Cantt. Former head epidemiologist of ICMR, Raman Gangakhedkar speaks on a clinical trial of Covaxin. Watch the video to know more.