दुनिया के कई देशों में kids को COVID-19 vaccine मिलने लगी है. लेकिन India में अभी तक ये process start नहीं हुई है. सवाल तो लगातार किए जा रहे हैं, Third wave का खतरा भी बताया जा रहा है, लेकिन इस मामले में strategy clear नहीं है. अब Covid Task Force chief Dr. VK Paul ने Government of India की strategy को लेकर विस्तार से बात की है. उन्होंने बताया है कि kids को भी vaccine लगेगी, government इस पर काम कर रही है. वे कहते हैं कि हमें इस बात का अहसास है कि कई देशों में kids को corona vaccine लगने लगी है. हम भी कोई decision लेंगे, लेकिन सिर्फ research और supply situation को ध्यान में रखते हुए. वहीं अभी के लिए VK Paul द्वारा कोई भी timeline नहीं दी जा ही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.