scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: दिल्ली, महाराष्ट्र या गुजरात, कोरोना की सुपरफास्ट रफ्तार, सामने आए डराने वाले आंकड़े

Corona: दिल्ली, महाराष्ट्र या गुजरात, कोरोना की सुपरफास्ट रफ्तार, सामने आए डराने वाले आंकड़े

देश में कोरोना की ( COVID-19) तीसरी लहर दस्तक दे चुका है. हर रोज कोरोना के केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पहले ही अलर्ट कर दिया था. जिसके बाद से हर राज्यों में पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है. लेकिन इन सबके बीच कोरोना के आंकड़ों की तेज रफ्तार ने सबको डरा दिया है. देश में अब तक कोरोना के कुल 13000 से ज्यादा नए केस सामने चुके है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक,पश्चिम बंगाल और झारखंड है. दिल्ली मुंबई के बाद अब गुजरात में भी आकंडे़ भी तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजरात में मंगलवार को 394 केस आए जबकि बुधवार को 548. देखें ये वीडियो.

Delhi, West Bengal, Maharashtra, Gujarat, Karnataka and Jharkhand have reported a major rise in Covid cases. These states and UTs have witnessed an uptick in weekly Covid-19 cases and and increased case positivity rate. Watch video,

Advertisement
Advertisement