देश में एक बार फिर कोरोना संकट के तीसरी लहर की आहट सी दिखने लगी है. दिल्ली-महाराष्ट्र में आंकड़ों के बढ़ने की रफ्तार डराने वाली है. इन सबके बीच तेजी से संक्रमित करने वाले ओमिक्रॉन का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में 780 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. तीसरी लहर की आहट ने दिल्ली को डरा दिया है. न्यू ईयर से ठीक पहले ही राजधानी में येलो अलर्ट है. न्यू ईयर पर दिल्ली में सैर सपाटे का प्लान बनाने से सावधान हो जाइए. देखें दिल्ली सरकार ने क्या-क्या सख्ती कर दी है.
Delhi has tightened restrictions and protocols in view of a spike in Covid-19 cases. With a worrisome spike in cases across the country, total 780 Omicron cases recorded on Wednesday. Restrictions has been put in place in several parts of Delhi.