ऋषिकेश में नीलकंठ रोड पर एक गुफा में कुछ विदेशी सैलानी मिले हैं. ये विदेशी अमेरिका, फ्रांस, टर्की, यूक्रेन और नेपाल के रहने वाले हैं. लॉकडाउन के वक्त से ही ये लोग गुफा में चले आए थे. इनका कहना है कि इनके पैसे खत्म हो गए थे और लॉकडाउन में फंसने की वजह से इन लोगों ने गुफा में शरण ली थी. फिलहाल इन सभी को गुफा से निकालकर क्वारंटीन कर दिया गया है. शानिवार को पुलिस को जानकारी मिलने के बाद विदेशियों को पकड़ा.