scorecardresearch
 
Advertisement

घर वापसी से बढ़ा कोरोना का खतरा, UP-बिहार से आई चौंकाने वाली खबर

घर वापसी से बढ़ा कोरोना का खतरा, UP-बिहार से आई चौंकाने वाली खबर

कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन को बड़ा हथियार बनाया गया. लेकिन इसी लॉकडाउन में बड़ी संख्या में मजदूर अपने-अपने राज्य लौटने लगे. कोई प्रवासी मजदूर पैदल ही चल पड़ा तो कोई ट्रकों में छिप कर घर लौटा. जिन मजदूरों को मौका मिला वो श्रमिक एक्सप्रेस से लौटने लगे. अब उन्हीं मजदूरों की बेबसी के बीच चौंकानेवाले आंकड़े सामने आए हैं. जो मजदूर यूपी-बिहार-राजस्थान लौटे हैं उनमें बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ित हैं. बिहार में कोरोना के अबतक 2263 मामले सामने आए हैं. इनमें अपने राज्य लौटे संक्रमित मजदूरों की संख्या करीब 1200 हो चुकी है. कोरोना के इस खतरे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही भांप गए थे. इसलिए वो बार-बार कहते रहे कि बिहार के मजदूर जिस राज्य में काम करने गए हैं, लॉकडाउन तक वहीं रहें.

Advertisement
Advertisement