कोरोना की वजह से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का कहर सबसे ज्यादा दिख रहा है, जहां देश की कुल कोरोना मौतों का 20 फीसदी दर्ज हो रहा है. कुछ फैक्ट और नई रिपोर्ट भविष्य की भयावक परिस्थितियों का सायरन बजा रही है. दिल्ली तो अब नहीं संभली तो शायद उसे बहुत पछताना पड़ेगा. केंद्र सरकार की कोशिश से आरटीपीसीआर टेस्ट पहली बार एंटीजन टेस्ट से ज्यादा हो गए हैं. आखिर परिस्थितियां क्यों इतनी भयावह हैं, क्या उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर कोरोना से बचा जा सकता है. देखिए बेहद खास शो, नवज्योत रंधावा के साथ.