कोरोना संक्रमण के मामलों ने आज फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले 8 महीनों में आज सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. ये आंकड़े चेतावनी हैं उन लोगों के लिए जो तीसरी लहर को हल्के में ले रहे हैं, या फिर ये सोच रहे हैं कि इस बार कोरोना का शिखर बीत चुका और अब मामले ढलान पर हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में भले ही मरीजों की तादाद पहले से थोड़ी कम हुई हो, लेकिन लापरवाही कभी भी विस्फोट की स्थिति पैदा कर सकती है. इसलिए भलाई इसी में है कि हालात की गंभीरता को समझिए और कोरोना नियमों का पालन करते रहिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India's daily Covid graph saw a worrying upward curve today as the country added 3.17 lakh Covid cases, a new high in the third wave, taking the tally to 3.82 crore. Watch the video for more information.