देश में कोरोना के मामले फिर बढ़े, 3 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस सामने आये. 24 घंटे में कोरोना से 491 लोगों की मौत हुई है. देश में सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं, इस वक्त 19 लाख 24 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज देश में हैं. ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ हैं, 9,200 से ज्यादा मामलों की पुष्टि अब तक हो चुकी है. दिल्ली में संक्रमण दर 23 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है, कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं. कोरोना से हुई मौतों को लेकर मुआवजे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, सुस्त भुगतान को लेकर कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश को कारण बताओ नोटिस दिया और बिहार के आकंड़ों पर असंतोष जताया. दिल्ली के सदर बाजार में कारोबारियों ने ऑड ईवन नियम को खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. देखें 100 शहर 100 खबर.