कोरोना का ये नया वैरिएंट 'Omicron'भारत में तेजी से फैल रहा है. देश के कई राज्यों से लगातार नए वेरिएंट के मरीजों के मिलने की खबर सामने आ रही है. जिससे बाद से राज्यों के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गए हैं. आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी ने 'Omicron' को लेकर कई राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर से बातचीत की. एंकर ने झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता से पूछा कि कोरोना की लड़ाई के लिए जो भी मदद-फंड केंद्र से आपको चाहिए क्या वो आपको मिल रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ हमारे पूर्व के अनुभव तो बड़े खट्टे हैं. अब आगे केंद्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार करती है या मित्रवत इसका पता नहीं. सरकार से निवेदन है कि सारे राज्यों के शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम को एक नजरिए से देखें. इन्हें वो राजनीति से ना जोड़ें ये सिर्फ और सिर्फ मानवता, सेवा और राष्ट्रभक्ति का माध्यम है. इस मुद्दे पर झारखंड और एमपी के हेल्थ मिनिस्टर के बीच नोंकझोंक देखने को मिली. देखें वीडियो.
This new variant of Corona 'Omicron' is spreading rapidly in India. Since then the health departments of the states have turned into alert mode.In a show of Aaj Tak anchor Chitra Tripathi spoke to the Health Minister of many states regarding 'Omicron'. During the session there was a tussle between the Health Minister of Jharkhand and MP regarding the funding to the states. Watch the video.