झारखंड के गुमला जिले के 25 गांवों को विकास के रास्ते से जोड़ने वाला एक पुल पांच साल पहले ढहा था. पांच साल में सरकार बदल जाती है, लेकिन जनता के पुल की किस्मत नहीं बदली. उम्मीदों की शरण देने वाला पुल, मरण की हालत में छोड़ गया. इस पुल के खंभे 2016 में ढहे थे. फिर 10 हजार आबादी के लिए ढह चुके पुल को उठाने वाला कोई नहीं आया. 2016 में पहली बरसात में ही पुल के खंभे गिरे थे. दावा है भ्रष्टाचार की मिलीभगत से कार्रवाई किसी पर नहीं हुई. आरोप है भ्रष्टाचार करने वाले अपना पूरा पेमेंट ले चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A bridge connecting 25 villages of Gumla district, Jharkhand was collapsed 5 years ago. But, even after 5 years, the bridge is still not constructed. Watch the video.