दिल्ली में कोरोना वायरस का यू-टर्न हो गया है. एक्टिव केसों की संख्या 30 हजार के पार चली गई है. बीते सप्ताह से लगभग प्रतिदिन 5 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जैसे-जैसे अनलॉक की ओर बढ़ रहे हैं, कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि दिल्ली में कोरोना की तिसरी लहर आ गई है? बीते 24 घंटे में 5739 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आज तक से खास बातचीत की है. देखें वीडियो.