scorecardresearch
 

तिहाड़ में बंद रेप के आरोपी का कोरोना टेस्ट निगेटिव, जेल प्रशासन को थी संक्रमण की आशंका

तिहाड़ जेल प्रशासन ने नियमानुसार आरोपी को सब कैदियों के बीच न ले जाकर एहतियातन कुछ दिन के लिए क्वारनटीन करके रखा हुआ था. इसके साथ दो अन्य कैदी भी क्वारनटीन करके रखे गये थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेप आरोपी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
  • तिहाड़ जेल में बंद है आरोपी
  • कोरोना पॉजिटिव थी पीड़िता

तिहाड़ जेल में प्रशासन ने आखिरकार राहत की सांस ली है. सोमवार को जेल प्रशासन दिन भर तीन कैदियों के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार करता रहा. हालांकि शाम आते आते इन अफवाहों पर विराम लग गया. तीनों कैदियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन तीन में एक कैदी दुष्कर्म के आरोप में तीन चार दिन पहले ही गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल नंबर 2 में पहुंचा था.

जानकारी के मुताबिक जेल में कोरोना संक्रमित कैदी के पहुंचने का शोर तब शुरू हुआ, जब 29 साल का एक कैदी तिहाड़ जेल नंबर दो में पहुंचा. इस कैदी को दुष्कर्म के आरोप में मध्य जिला पुलिस ने नवी करीम थाना क्षेत्र से पकड़ा था. कैदी के जेल जाने के बाद दुष्कर्म पीड़िता का कोरोना टेस्ट कराया गया. जांच रिपोर्ट में पीड़िता कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके बाद ही तिहाड़ जेल अधिकारियों को भी ये चिंता हुई कि कहीं दुष्कर्म के आरोपी और दो तीन पहले ही जेल में जाकर बंद हुए आरोपी को भी कोरोना पॉजिटिव न हो.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हांलांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने नियमानुसार आरोपी को सब कैदियों के बीच न ले जाकर एहतियातन कुछ दिन के लिए क्वारनटीन करके रखा हुआ था. इसके साथ दो अन्य कैदी भी क्वारनटीन करके रखे गये थे. क्वारनटीन अवधि खतम होने के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही इन तीनों को जेल बैरक/वार्ड में बाकी अन्य कैदियों के साथ रखा जाना था.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें


दिल्ली जेल के अतिरिक्त महानिरीक्षक राज कुमार के मुताबिक, "तीनों कैदियों का कोरोना टेस्ट सैंपल भेजा गया था. सोमवार को जो रिपोर्ट आई, उसके मुताबिक तीन में से किसी में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये हैं."

Advertisement
Advertisement