scorecardresearch
 

बच्चों पर होगा Novavax वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल, सीरम इंस्टीट्यूट जुलाई से करेगा शुरू

नोवावैक्स वैक्सीन बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल में जाने वाली देश की चौथी वैक्सीन होगी. सीरम को उम्मीद है कि सितंबर तक वह देश में नोवावैक्स वैक्सीन को 'कोवावैक्स' के नाम से लॉन्च करने में सफल हो जाएगी.

Advertisement
X
नोवावैक्स वैक्सीन
नोवावैक्स वैक्सीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोवावैक्स वैक्सीन का बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल
  • बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल जुलाई से शुरू होगा

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) बच्चों पर नोवावैक्स वैक्सीन (Novavax Vaccine) का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि अगले महीने यानी जुलाई से बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया जा सकता है. हालांकि, बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल में जाने वाली देश की यह कोई पहली वैक्सीन नहीं होगी. इससे पहले 3 और वैक्सीन का बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल हुआ है. 

नोवावैक्स वैक्सीन बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल में जाने वाली देश की चौथी वैक्सीन होगी. सीरम को उम्मीद है कि सितंबर तक वह देश में नोवावैक्स वैक्सीन को 'कोवावैक्स' के नाम से लॉन्च करने में सफल हो जाएगी.

देश में सीरम इंस्टीट्यूट से पहले भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का बच्चों पर परीक्षण चल रहा है. भारत बायोटेक नेज़ल वैक्सीन का भी ट्रायल चल रहा है. साथ ही Zydus Cadilla भी बच्चों पर टीके का परीक्षण कर रही है. अब, सीरम की Novavax को भी इस लिस्ट में जोड़ा गया है. 

बता दें कि नोवावैक्स अमेरिकी कंपनी है, जिसने कोरोना वैक्सीन नोवावैक्स बनाई है. भारत में नोवावैक्स की साझेदारी सीरम इंस्टीट्यूट के साथ है, जो कोरोना वैक्सीन को 'कोवावैक्स' के नाम से उपलब्ध करा रही है. सीरम कोविशील्ड वैक्सीन का पहले से ही निर्माण कर रही है. कोविशील्ड का भारत समेत दुनिया के कई देशों में प्रयोग हो रहा है. 

Advertisement

मंगलवार को केंद्र सरकार ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ नोवावैक्स वैक्सीन की प्रभावशीलता के आंकड़े उत्साहवर्धक हैं और इसके ट्रायल भारत में लास्ट फेज में हैं. नीति आयोग ने भी नोवावैक्स के सुरक्षित व प्रभावी होने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement