देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चला है, तो दूसरी तरफ कई राज्य ऑक्सीजन की कमी से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में इन राज्यों की मदद के लिए ओडिशा आगे आया है. ओडिशा पुलिस ने बताया ने बताया कि राउरकेला, जाजपुर, ढेंकनाल और अंगुल जिले से 90 टैंकर ऑक्सीजन लेकर भेजे जा चुके हैं. अभी आज और टैंकर रवाना होंगे. इन टैंकरों में 1675.781 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है.
किन-किन राज्यों तक पहुंचेगी 'संजीवनी'
आंध्र प्रदेशः 30 टैंकरों के जरिए 644.72 मीट्रिक टन ऑक्सीजन.
तेलंगानाः 19 टैंकरों में 324.079 मीट्रिक टन ऑक्सीजन.
तमिलनाडुः 15.98 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन.
हरियाणाः 8 टैंकरों से 187.512 मीट्रिक टन ऑक्सीजन.
महाराष्ट्रः 6 टैंकरों के जरिए 112.06 मीट्रिक टन ऑक्सीजन.
छत्तीसगढ़ः 4 टैंकरों से 61.44 मीट्रिक टन ऑक्सीजन.
उत्तर प्रदेशः 7 टैंकरों से 114.17 मीट्रिक टन ऑक्सीजन.
ऑक्सीजन सप्लाई के लिए स्पेशल सेल बनाई गई
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाने की बात कही थी. इसके लिए राज्य में स्पेशल सेल का गठन किया गया है, जो ओडिशा की तरफ से दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई का काम संभाल रहा है. इसके अलावा चौबीसों घंटे निगरानी के लिए एक कॉरिडोर भी बनाया गया है. सभी जिला एसएसपी, डीसीपी और रेंज डीआईजी, आईजी, कमिश्नर को इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं.