scorecardresearch
 

बिहारः अरवल की वैक्सीनेशन लिस्ट में बड़ी-बड़ी हस्तियां, पीएम मोदी-प्रियंका चोपड़ा के भी नाम

अरवल के करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा करते हुए डॉक्यूमेंट्स में लिखा कि 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका चोपड़ा ने यहां कोरोना की वैक्सीन लगवाई है.

Advertisement
X
 सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना
  • वैक्सीनेशन लिस्ट में फर्जी तरीके से लिखे गए नाम

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) से देशभर में खलबली मची हुई है. कई राज्यों में संक्रमित मिल चुके हैं. बिहार में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है.

दरअसल, अरवल के करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा करते हुए डॉक्यूमेंट्स में लिखा कि 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका चोपड़ा ने यहां कोरोना की वैक्सीन लगवाई है.

कोरोना जांच और वैक्सीनेशन में बेहतर स्थान हासिल करने वाले इस जिले की कलई अब खुलकर सामने आई है. लिहाजा, अरवल में कोरोना के सैंपल की जांच के नाम पर व्यापक फर्जीवाड़ा किया गया है. साथ ही करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की जांच में भी धड़ल्ले से सैकड़ों लोगों के फर्जी नाम और नंबर लिख दिए गए.

अरवल के करपी अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक, देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने अरवल में कोरोना का टीका लगवाया है. मामला संज्ञान में आने के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई है. दो कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से सीधे तौर पर बच रहा है.

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्‍मदिन पर स्वास्थ्य विभाग ने मेगा वैक्‍सीनेशन के निर्देश जारी किए थे. इसमें सभी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण व्‍यापक पैमाने पर कराने के लिए कहा गया था. लिहाजा, अरवल जिले में स्वास्थ विभाग ने फर्जी तरीके से नाम डालकर उपलब्धि दर्ज करा ली. अब अरवल जिलाअधिकारी ने इस मामले की जांच की बात कही है.

Advertisement
Advertisement