देश में कोरोना के संकट को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन से किसान काफी प्रभावित हुए हैं. हालांकि उनके लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने 'किसान रथ' नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, ताकि किसानों को माल मंडी तक पहुंचाने में आसानी हो सके.
ऐप के जरिए किसान और व्यापारी फसलों की खरीद और बिक्री भी कर सकते हैं. इस ऐप से किसानों और व्यापारियों को माल ढोने वाले वाहनों के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही ट्रांसपोटर्स भी सामान की ढुलाई के लिए अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
Modi govt launches Kisan Rath App to support farmers amidst #Corona outbreak.
With the app, farmers, producers’ associations and cooperative societies can hire trucks, tractors and agricultural machinery.#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/BhegLc4E1a
— BJP (@BJP4India) April 19, 2020
हाल में केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि किसानों और आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है. वर्तमान परिस्थितियों में सरकार की प्राथमिकता किसान की खेती को बचाना है. उसके लिए जो जरूरी कदम है वो उठाए जा रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी नहीं होगी. लॉकडाउन में राशन, सब्जी और मेडिकल की दुकानें खुली हैं और जरूरी सामानों की होम डिलीवरी भी की जा रही है, लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी सामानों की सप्लाई पर रोक रहेगी.