देशभर में कोरोना का कहर जारी है. सरकारें अपने-अपने हिसाब से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ ही हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में राजधानी मुंबई में सबसे ज्यादा मरीज हैं. दिल्ली और मुंबई में बहुत तेजी से मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1420 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद मुंबई में अब तक 48774 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. मुंबई में कोरोना के कारण 61 और लोगों की भी मौत हो गई है. मुंबई में अब तक 1638 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है.
महाराष्ट्र में तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3007 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 85975 हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा तीन हजार के पार हो चुका है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 91 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण 3060 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राज्य में अभी तक करीब तीन हजार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, कोविड-19 से अब तक 30 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 'हमने 50-55 वर्ष की उम्र वाले पुलिसकर्मियों को नॉर्मल ड्यूटी देने का फैसला किया है. 55 वर्ष से ऊपर की आयु वाले पुलिसकर्मियों को पेड लीव पर भेज दिया गया है.'