scorecardresearch
 

कमलनाथ की PC में मौजूद रहा पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित, साथी होंगे क्वारनटीन

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आखिरी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद सारे पत्रकारों को क्वारनटीन में जाना पड़ेगा. दरअसल, भोपाल में हुए कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजिटिव थी. अब पत्रजकार भी पॉजिटिव मिला है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 15 (फाइल फोटो-PTI)
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 15 (फाइल फोटो-PTI)

  • पत्रकार की बेटी को हुआ था कोरोना
  • अब पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आखिरी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद सारे पत्रकारों को क्वारनटीन में जाना पड़ेगा. दरअसल, भोपाल में हुए कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद पत्रकार का भी टेस्ट हुआ, जिसमें वह भी पॉजिटिव मिला है.

इस वजह से फैसला लिया गया है कि संपर्क में आए सभी पत्रकारों को क्वारनटीन में जाना होगा. इसके अलावा प्रशासन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नेताओं की भी लिस्ट बनाई जा रही है, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. ऐसे में सवाल उठता है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद कमलनाथ मौजूद थे. क्या उन्हें भी क्वारनटीन किया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

भोपाल नहीं दिल्ली के पत्रकार भी थे मौजूद

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भोपाल ही नहीं, दिल्ली के भी पत्रकार मौजूद थे. ऐसे में सवाल उठता है क्या दिल्ली के पत्रकारों के लिए कोई खास हिदायत जारी की जाएगी. फिलहाल, उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकारों को क्वारनटीन भेजा सकता सकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

प्रशासन जारी कर सकता है एडवाइजरी

पत्रकार की आज ही रिपोर्ट आई है, जिसके बाद प्रशासन की ओर से उन लोगों की पहचान शुरू हो गई है, जो लोग उनके संपर्क में आए थे. न केवल पत्रकार, कमलनाथ सरकार के विधायक और मंत्री भी वहां मौजूद थे. कांग्रेस के बड़े नेता और प्रवक्ता मौजूद थे. अब देखने वाली बात होती है कि प्रशासन कितनी जल्दी एडवाइजरी करता है.

मध्य प्रदेश में कोरोना से 15 संक्रमित

अब मध्य प्रदेश में कोरोना के 15 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. देश भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब 600 पहुंच गया है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है और करीब 50 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement