कोरोना के संकट काल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद से ही कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर है और लगातार निशाना साधा जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी सरकार के इस पैकेज पर अलग अंदाज में निशाना साधा है, सिब्बल ने एक कविता साझा कर सरकार को घेरा है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
कपिल सिब्बल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया...
सरकार कहे स्टिम्युलस
और
गरीब बेबस
बेबस कौन ?
जिनतक नहीं पहुंचा सरकारी पैसा
माईग्रंट वर्कर
किसान
छोटा व्यापारी
असंगठित मज़दूर
वृद्ध जन
दिव्यांग
और
महामारी के शिकार
ये कैसी हमारी सरकार !
सरकार कहे स्टिम्युलस
और
गरीब बेबस
बेबस कौन ?
जिनतक नहीं पहुँचा सरकारी पैसा
माईग्रंट वर्कर
किसान
छोटा व्यापारी
असंगठित मज़दूर
वृद्ध जन
दिवयांग
और
महामारी के शिकार
ये कैसी हमारी सरकार !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 14, 2020
बता दें कि इससे पहले भी कपिल सिब्बल अंग्रेजी और हिन्दी कविताओं के जरिए केंद्र सरकार के फैसलों पर सवाल उठा चुके हैं. कपिल सिब्बल से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधा था और पैकेज के ऐलान को सिर्फ एक हेडलाइन बताया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पी. चिदंबरम ने इससे पहले अपने ट्वीट में कहा था कि PM-CARES ने प्रवासी श्रमिकों के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. कृपया सामान्य गलती न करें. यह पैसा प्रवासी श्रमिकों को नहीं दिया जाएगा, बल्कि प्रवासी श्रमिकों की यात्रा, आवास, चिकित्सा और भोजन के खर्चों को पूरा करने के लिए राज्य सरकारों को दिया जाएगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अब रोजाना इसकी जानकारी दी जा रही है. बीते दिन वित्त मंत्री ने MSME सेक्टरों के लिए 6 लाख करोड़ रुपये की राहत का ऐलान किया था.