scorecardresearch
 

इंडिगो विमान में यात्रा करने वाला यात्री कोरोना पॉजिटिव, पायलट और केबिन क्रू क्वारनटीन

इंडिगो ने कहा है कि कोयम्बटूर हवाई अड्डे के डॉक्टर ने पुष्टि की है कि एक यात्री जिसने 25 मई की शाम को चेन्नई से कोयम्बटूर तक विमान से यात्रा की थी, वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Advertisement
X
इंडिगो के विमान में यात्रा करने वाला यात्री कोरोना पॉजिटिव (फाइल फोटो-PTI)
इंडिगो के विमान में यात्रा करने वाला यात्री कोरोना पॉजिटिव (फाइल फोटो-PTI)

  • कोयम्बटूर हवाई अड्डे के डॉक्टर ने पुष्टि की
  • पायलट और केबिन क्रू को किया क्वारनटीन
  • कोरोना पॉजिटिव यात्री को क्वारनटीन किया

देशभर में 25 मई से हवाई सेवा शुरू हो गई है. इस बीच, प्राइवेट एयरलाइंस इंडिगो के विमान में यात्रा करने वाला एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इंडिगो ने इसकी पुष्टि की है.

इंडिगो ने जारी बयान में कहा है कि कोयम्बटूर हवाई अड्डे के डॉक्टर ने पुष्टि की है कि एक यात्री जिसने 25 मई शाम को चेन्नई से कोयम्बटूर तक विमान से यात्रा की थी, वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना पॉजिटिव यात्री को फिलहाल कोयम्बटूर स्थित ईएसआई राज्य चिकित्सा सुविधा केंद्र में क्वारनटीन किया गया है. वह यात्री अन्य यात्रियों की तरह ही विमान में सभी एहतियाती उपायों के साथ बैठा था जिसमें मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने भी शामिल थे.

Advertisement

इंडिगो ने बताया कि इसके अतिरिक्त, कोई भी यात्री उसके आसपास के क्षेत्र में नहीं बैठा था, जिससे संक्रमण की संभावना काफी कम है. इंडिगो का कहना है, 'हमारे सभी विमानों को नियमित रूप से एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत साफ किया जाता है, और अमुक विमान को भी प्रोटोकॉल के अनुसार तुरंत डिसइंफेक्टेड यानी कीटाणुरहित कर दिया गया था.'

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इंडिगो ने बताया, 'विमान के ऑपरेटिंग क्रू को 14 दिनों के लिए अलग कर दिया गया है. हम अपने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य यात्रियों को इसके बारे में सूचित करने की प्रक्रिया में हैं.' विमान के पायलट और केबिन क्रू को क्वारनटीन किया गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement