scorecardresearch
 

'PM मोदी के फैसलों से सैकड़ों जानें बचीं', ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट की भारत ने की निंदा

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अखबार में छपी रिपोर्ट की भारतीय उच्चायोग ने निंदा की है. भारतीय उच्चायोग ने उस रिपोर्ट को "आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय" बताया है. 

Advertisement
X
देश में सोमवार को 3.52 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले थे. (फाइल फोटो-PTI)
देश में सोमवार को 3.52 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले थे. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलियाई अखबार में सोमवार को छपी थी रिपोर्ट
  • लिखा था, मोदी ने भारत को सर्वनाश की ओर धकेला

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अखबार में छपी रिपोर्ट की भारतीय उच्चायोग ने निंदा की है. भारतीय उच्चायोग ने उस रिपोर्ट को "आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय" बताया है. 

दरअसल, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में एक लेख छपा. इसका टाइटल था "मोदी ने भारत को लॉकडाउन से बाहर निकालकर सर्वनाश की ओर धकेल दिया." इस लेख में भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के पीछे चुनावी रैली और कुंभ मेला को जिम्मेदार ठहराया गया. साथ ही ये भी कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक्सपर्ट की सलाह को नजरअंदाज किया.

इसके बाद सोमवार को भारतीय उच्चायोग ने अखबार के एडिटर इन चीफ क्रिस्टोफर डोरे को चिट्ठी लिखी और उन पर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार की तरफ से अपनाए गए तरीकों को कमतर आंकने का आरोप लगाया. इस चिट्ठी में लिखा है कि भारत सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कई उपाय अपनाए, जिनमें पिछले साल मार्च में लगाए गए लॉकडाउन से लेकर इस साल वैक्सीनेशन अभियान तक शामिल है. 

Advertisement

चिट्ठी में ये भी लिखा है कि समय पर लिए गए फैसलों की वजह से सैकड़ों जिंदगियां बचाई जा सकीं और इसकी दुनियाभर में तारीफ की गई. इसमें भारत सरकार की 'वैक्सीन डिप्लोमेसी' के बारे में भी लिखा गया और दावा किया गया कि इससे दुनियाभर में लाखों लोगों की जानें बचाई जा सकेंगी. भारतीय उच्चायोग ने प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैलियों और कुंभ मेला को जिम्मेदार ठहराने की निंदा की. 

देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है. सोमवार को कुल 3.52 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जो अबतक दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ देश में एक्टिव केसेस की संख्या भी बढ़कर 28.13 लाख के पार हो गई. वहीं, बीते 24 घंटों में 2,812 लोगों की मौत हुई.

 

Advertisement
Advertisement