scorecardresearch
 

बुजुर्ग-बच्चों को ना-आरोग्य सेतु और 6 फीट की दूरी, रेस्तरां में खाने के ये होंगे नियम

सोमवार से देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज़ की शुरुआत होगी. इस दौरान मॉल, रेस्तरां और होटल खुलेंगे. सरकार की ओर से यहां के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement
X
अब नए नियमों के साथ खुलेंगे रेस्तरां
अब नए नियमों के साथ खुलेंगे रेस्तरां

  • 8 जून से देश में खुलेंगे रेस्तरां
  • नए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा जरूरी

देश में पिछले करीब दो महीने से लॉकडाउन लागू है और अब धीरे-धीरे अनलॉक होने की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं. 8 जून को अनलॉक 1 की दूसरी स्टेज की शुरुआत हो रही है. इस स्टेज में देश में रेस्तरां, होटल और मॉल खुलने जा रहे हैं. लेकिन अब जब खाने-पीने और घूमने की ये जगह खुलेंगी तो हालात कुछ अलग होंगे.

सरकार की ओर से एक नियमों की लिस्ट जारी की गई है, जिनका पालन इन जगहों पर करना होगा. इनमें आरोग्य सेतु ऐप जरूरी होगा, बच्चों और बुजुर्गों को घर पर ही रहना होगा, बार-बार टेबल की सफाई होगी समेत कई ऐसे नियम हैं, जो रेस्तरां में अब देखने को मिलेंगे.

इन्हीं में कुछ खास नियमों पर नज़र डालिए...

Advertisement

• एंट्रेंस गेट पर सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग होना जरूरी होगा.

• सिर्फ बिना लक्षण वाले ही स्टाफ और गेस्ट को होटल में आने की इजाजत होगी.

• स्टाफ और गेस्ट जब तक होटल में रहेंगे तब तक उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

• कर्मचारियों को ग्लव्स पहनकर रहना होगा और अन्य आवश्यक एहतियाती उपाय करने होंगे.

• सभी कर्मचारी खासतौर से वरिष्ठ कर्मचारी, गर्भवती कर्मचारी को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. कोशिश होनी चाहिए ऐसे कर्मचारी सीधे लोगों के संपर्क में नहीं आएं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

• जहां भी संभव हो, होटल प्रबंधन घर से काम की सुविधा पर जोर दे.

ezrx38mumaelcvd_060520082858.png

• वाहनों के स्टीयरिंग, दरवाजे के हैंडल, चाबियों आदि का सैनिटाइजेशन किया जाना चाहिए.

• मेहमानों, कर्मचारियों और सामानों के लिए अलग से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था होनी चाहिए.

• होटल में एंट्री के लिए लगनी वाली कतार में लोगों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी होनी चाहिए.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

• चेक इन और चेक आउट के लिए होटलों के क्यूआर कोड, ऑनलाइन फॉर्म, डिजिटल पेमेंट अपनाना होगा.

• डिस्पोजेबल मेनू का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

• रेस्तरां में खाने की बजाय टेक अवे की कोशिश ज्यादा हो.

• 10 साल से कम उम्र के बच्चे, 65 से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और ऐसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारी हो, वो घर पर ही रहें.

• आरोग्य सेतु ऐप को फोन में इन्स्टॉल करें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement
Advertisement