scorecardresearch
 

हरियाणा में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ को मिलेगी दोगुनी सैलरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल बिरादरी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के समर्पण की भावना के सम्मान में उनका वेतन दुगना करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
हरियाणा में मेडिकल स्टाफ को मिलेगी दोगुनी सैलरी (फोटो-पीटीआई)
हरियाणा में मेडिकल स्टाफ को मिलेगी दोगुनी सैलरी (फोटो-पीटीआई)

  • मेडिकल स्टाफ को मिलेगी दोगुनी सैलरी
  • पुलिसकर्मियों की राहत के लिए रिलीफ फंड

ऐसे वक्त में जब राज्य सरकारें वेतन में कटौती पर विचार कर रही हैं, हरियाणा सरकार ने फ्रंटलाइन मेडिकल हेल्थ वर्कर्स के लिए अच्छा कदम उठाया है. हरियाणा में जिन अस्पतालों में Covid-19 मरीज भर्तीं हैं, वहां आइसोलेशन वॉर्ड्स में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ के लिए राज्य सरकार ने वेतन दोगुना करने का ऐलान किया है. इनमें डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और हेल्पर शामिल हैं.

हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी इस महामारी के दौरान जिस तरह हेल्थकेयर स्टाफ कोरोना वायरस की जंग में जी-जान से जुटे हैं, उनके इस जज्बे को देख कर हर भारतीय उन्हें सैल्यूट कर रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल बिरादरी को संबोधित किया. इसी मौके पर उन्होंने इन ‘कोरोना वॉरियर्स’ के समर्पण की भावना के सम्मान में उनका वेतन दुगना करने का ऐलान किया है.

Advertisement

हरियाणा सरकार ने Covid-19 रिलीफ फंड भी बनाया है. इसका इस्तेमाल उन पुलिसकर्मियों के परिवारों को राहत देने के लिए किया जाएगा जो ड्यूटी के वक्त संक्रमण की चपेट में आते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अगर किसी पुलिसकर्मी की मौत हो जाती है तो Covid-19 रिलीफ फंड से उसके परिवार को 30 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement