scorecardresearch
 

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान- 50 साल से ऊपर के लोगों को मार्च से लगेगी कोरोना वैक्सीन

हर्षवर्धन ने आगे कहा, ''हम पहले, दूसरे ग्रुप के बाद अब जल्दी ही तीसरे बड़े ग्रुप को भी वैक्सीन मुहैया कराने वाले हैं. हमने 16 जनवरी के दिन देशव्यापी वैक्सीन प्रोग्राम शुरू कर दिया था. एक साल के भीतर ही देश को कोरोना वैक्सीन प्राप्त हो गई.

Advertisement
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (फाइल फोटो)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगले महीने से 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन
  • अभी और कई वैक्सीन जल्दी ही आ सकती हैं
  • ब्राजील और कनाडा जैसे देश वैक्सीन मांग रहे

देश में कोरोना वैक्सीन के लिए चलाया जा रहा 'राष्ट्रव्यापी कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम' अपने दूसरे स्तर पर पहुंच चुका है, जहां अब हेल्थवर्कर्स को पहली डोज के बाद दूसरी डोज देना शुरू कर दिया गया है. इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कुछ सवालों के जवाब दिए हैं जैसे कि अब किन लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के लिए प्राथमिकता में रखा जाएगा. या क्या और भी ऐसी वैक्सीन हैं जो भविष्य में आ सकती हैं.

इन सवालों के जवाब देते हुए हर्षवर्धन ने कहा, ''देश में अलग-अलग कोरोना वैक्सीन अलग-स्लग रिसर्च स्टेज पर हैं, कोई फेज 2/2 पर है कोई एडवांस क्लिनिकल ट्रायल्स पर है. ऐसा नहीं है कि हम केवल दो वैक्सीनों के बन जाने से संतुष्ट हो गए हैं. अन्य कई वैक्सीनों की रिसर्च प्रक्रिया भी चालू है. देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है. उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती हैं.''

हर्षवर्धन ने आगे कहा, ''हम पहले, दूसरे ग्रुप के बाद अब जल्दी ही तीसरे बड़े ग्रुप को भी वैक्सीन मुहैया कराने वाले हैं. हमने 16 जनवरी के दिन देशव्यापी वैक्सीन प्रोग्राम शुरू कर दिया था. एक साल के भीतर ही देश को कोरोना वैक्सीन प्राप्त हो गई. हम पूरी दुनिया में सबसे तेजी से वैक्सीनाइजेशन करने वाले देश हैं. देश में 50 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को मार्च से वैक्सीन लगेगी.''

Advertisement

जब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से पूछा गया कि क्या मीडियाकर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी तो इस सवाल से हटकर हर्षवर्धन ने कहा, ' हमारा फोकस सबसे पहले प्रायोरिटी ग्रुप्स को वैक्सीन देना है. जो भी लोग 50 से अधिक उम्र के हैं उन्हें निश्चित तौर पर वैक्सीन लगाई जाएगी.''

हर्षवर्धन ने आगे कहा 'ब्राजील और कनाडा जैसे देश हमसे वैक्सीन की मांग कर रहे हैं. हमारे लिए उन्हें वैक्सीन देना भी मुश्किल हो रहा है.''.

गैर भाजपाई राज्यों द्वारा वैक्सीन प्रक्रिया पर सवाल उठाए जाने पर हर्षवर्धन ने कहा, 'अगर राज्य जैसे कि छत्तीसगढ़ में वहां के स्वास्थ्य मंत्री राजनीति करेंगे तो ये राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात होगी.''

 

Advertisement
Advertisement