दुनियाभर से आ रहे कोरोना के आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. पिछले हफ्ते दुनियाभर साप्ताहिक कोरोना केसों और मौतों की संख्या में वृद्धि हुई. पिछले हफ्ते में दुनियाभर में कोरोना के 29 लाख केस सामने आए, जबकि 49000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. साप्ताहिक कोरोना केसों में 4% और मौतों में 5% की बढ़ोतरी हुई है.
यूरोप में पिछले चार हफ्तों से लगातार केस बढ़ रहे हैं. यहां पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते 18% अधिक केस सामने आए हैं. यूरोप को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में केसों में कमी देखी गई है. अफ्रीका से राहत भरी खबर आई है. यहां केसों में 21% की कमी हुई है. वहीं, पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 17% की कमी आई. पिछले हफ्तों की तुलना में यूरोप (14%) और साउथ एशिया क्षेत्र (13%) में मौतें भी बढ़ी हैं.
भारत की क्या है स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए हैं. ये कल की तुलना में 20.1% ज्यादा हैं. अब तक देश में 3,42,31,809 केस सामने आ चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा केस केरल ( 9,445) में सामने आए. इसके बाद महाराष्ट्र में 1485 केस, तमिलनाडु में 1075 केस, बंगाल में 976 केस और आंध्र में 567 केस सामने आए.
पिछले 24 घंटे में 733 की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में 733 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से 4,56,386 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें से सबसे ज्यादा केरल में 622 लोगों की मौत हुई. 38 लोगों ने महाराष्ट्र में अपनी जान गंवा दी.
भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 98.2% पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 17,095 मरीज ठीक हुए. अब तक देश में 3,36,14,434 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में एक्टिव केस 1,60,989 पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 1,672 की कमी आई है.
कर्नाटक: जवाहर नवोदय में 33 बच्चे संक्रमित मिले
कर्नाटक के कोडागु में जवाहर नवोदय स्कूल में 33 बच्चे संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है कि यहां 287 बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया था. ज्यादातर संक्रमित बच्चों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. बाकी बच्चों को 7 दिन तक क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है. वहीं, अब शिक्षकों का भी टेस्ट किया जाएगा.