scorecardresearch
 

सिंगापुर जाने वाले यात्रियों को राहत, यात्रा प्रतिबंध लिस्ट से हटाए गए भारत समेत पांच देश

सिंगापुर ने शनिवार को भारत और पांच अन्य दक्षिण एशियाई देशों को अपनी यात्रा प्रतिबंध सूची से हटाने की घोषणा की. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के 14 दिनों के यात्रा इतिहास वाले सभी यात्रियों को बुधवार से सिंगापुर से प्रवेश करने की अनुमति होगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत को यात्रा प्रतिबंध सूची से हटाने की घोषणा
  • चार अन्य देशों के यात्रियों को भी मिली राहत

सिंगापुर ने शनिवार को भारत और पांच अन्य दक्षिण एशियाई देशों को अपनी यात्रा प्रतिबंध सूची से हटाने की घोषणा की. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के 14 दिनों के यात्रा इतिहास वाले सभी यात्रियों को बुधवार से सिंगापुर से प्रवेश करने की अनुमति होगी.

हालांकि, इन देशों के यात्रियों को सबसे सख्त बॉर्डर उपायों के अधीन किया जाएगा, जिसमें एक दस दिनों तक घर में रहना शामिल है. मंत्रालय ने बयान में कहा कि उसने उन छह दक्षिण एशियाई देशों में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की है जिन्हें पहले बंद कर दिया गया था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि इन देशों में स्थिति कुछ समय के लिए स्थिर हो गई है. स्ट्रेट्स टाइम्स ने ओंग के हवाले से कहा, "इन देशों के यात्रियों को यहां उतरने से रोकने वाले सख्त नियमों की अब जरूरत नहीं है."

मंत्रालय ने आगे कहा कि बुधवार को लागू होने वाले नए नियमों में सिंगापुर के करीबी पड़ोसियों, मलेशिया और इंडोनेशिया के यात्रियों के लिए उपायों में ढील देना शामिल है. बता दें कि शुक्रवार तक, सिंगापुर ने महामारी की शुरुआत के बाद से कुल 165,663 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीमारी ने देश में अब तक 294 लोगों की जान ले ली है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement