scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस के जवानों को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू

दिल्ली पुलिस के अधिकारी मुक्तेश चन्द्र के मुताबिक कोविड 19 वैक्सीन लगने के दिन, तारीख और समय की सूचना महकमे के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को उनके मोबाइल फोन पर SMS के जरिए बताई जाएगी.

Advertisement
X
कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने के लिए दिल्ली पुलिस का डाटा इकठ्ठा किया जा रहा है
कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने के लिए दिल्ली पुलिस का डाटा इकठ्ठा किया जा रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस जवानों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू
  • सभी जवानों और अफसरों के डाटा इकट्ठे किए जा रहे
  • गृह मंत्रालय ने दिया है आदेश

दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी मुक्तेश चन्द्र के मुताबिक कोविड 19 वैक्सीन लगने के दिन, तारीख और समय की सूचना महकमे के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को उनके मोबाइल फोन पर SMS के जरिए बताई जाएगी. दिल्ली पुलिस ने पूरी फोर्स के सभी रैंक के अधिकारियों और जवानों को निर्देश दिया है कि वे अपना-अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर लें.

देखें- आजतक LIVE

दिल्ली पुलिस के सभी जिलों और सभी रेंज के अधिकारियों, जवानों को ये काम 3 जनवरी 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जिन पुलिसकर्मियों-अधिकारियों के मोबाइल नंबर पुलिस इंफॉर्मेशन सिस्टम में मौजूद नही हैं, उनको सम्बंधित जिले के DCP और IT सेल के जरिये E MAIL किया जाएगा.

स्पेशल सीपी ऑपरेशन मुक्तेश चन्द्र के मुताबिक गृह मंत्रालय के आदेश के बाद ही दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों, जवानों, अधिकारीयों के मोबाइल नंबरों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है.

केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार गम्भीर बीमारी से ग्रस्त और 50 साल से ऊपर के अधिकारियों और जवानों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. उसके बाद ही महकमे के बाकी स्टाफ को भी यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement