scorecardresearch
 

दिल्ली-मुंबई में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, देखें- देश के दो सबसे बड़े शहरों का कोरोना ग्राफ...

ऐसे वक्त में जब कोरोना महामारी की फिर से वापसी होती दिख रही है देश के दो बड़े शहरों दिल्ली और मुंबई के आंकड़े फिर डराने लगे हैं. इस महीने के शुरुआत में जहां राजधानी दिल्ली में 100 के करीब मरीज रोज आ रहे थे आज आंकड़ा फिर 1200 के पार पहुंच चुका है. इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना केस अब तक के सबसे चरम पर पहुंच चुके हैं.

Advertisement
X
देश में फिर बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा (फाइल फोटो: PTI)
देश में फिर बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में फिर बढ़ रहा है कोरोना का खतरा
  • दिल्ली और मुंबई में बेकाबू हुई रफ्तार
  • कई राज्य फिर से लॉकडाउन की कगार पर

देश में 14 महीने पहले 27 जनवरी 2020 को केरल में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. तब से देश में संक्रमण के एक करोड़ 17 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं जबकि 160,687 लोगों की जान जा चुकी है. इसी तरह दुनियाभर में साढ़े 12 करोड़ से अधिक मरीज अब तक सामने आ चुके हैं जबकि कोरोना महामारी ने 2,750,576 लोगों की अबतक जान ले ली है. 

ऐसे वक्त में जब कोरोना महामारी की फिर से वापसी होती दिख रही है देश के दो बड़े शहरों दिल्ली और मुंबई के आंकड़े फिर डराने लगे हैं. इस महीने के शुरुआत में जहां राजधानी दिल्ली में 100 के करीब मरीज रोज आ रहे थे आज आंकड़ा फिर 1200 के पार पहुंच चुका है. इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना केस अब तक के सबसे चरम पर पहुंच चुके हैं.

इन दो शहरों की कहानी भारत में महामारी के खतरे के बढ़ते जाने का संकेत हैं. इस महीने की शुरुआत में देश में 10 हजार के करीब केस रोज आ रहे थे और लोग ये मानकर चलने लगे थे कि महामारी खात्मे की ओर है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में लापरवाही और लोगों की ढील ने 25 दिन में कोरोना की फिर से वापसी करा दी है और डेली केस देश में 45 हजार से ऊपर फिर पहुंच चुके हैं. 

Advertisement

होली से पहले कोरोना की इस नई लहर ने देश भर में प्रशासन को फिर से सख्ती बढ़ाने को मजबूर कर दिया है. महाराष्ट्र के बीड और नागपुर में टोटल लॉकडाउन तो इंदौर-भोपाल, दिल्ली समेत कई शहरों में पाबंदियां सख्त कर दी गई हैं. होली के सार्वजनिक समारोहों पर देशभर में बैन लग चुका है. हरिद्वार कुंभ में आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. 

दिल्ली बनाम मुंबई
पहले देश की राजधानी दिल्ली की बात करें. इस महीने के शुरुआत में डेली केस 100 के करीब थे लेकिन आज 25 दिन में 12 गुना यानी 1200 के पार पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1254 नए केस सामने आए हैं. जबकि 6 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक केस 11 नवंबर 2020 को आए थे जब एक दिन में 8593 मरीज सामने आए थे. अबतक राजधानी दिल्ली में कुल संक्रमण केस 6.5 लाख सामने आ चुके हैं. जबकि 10,973 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं मुंबई की बात करें तो 3500 से अधिक केस केवल राजधानी मुंबई में आ रहे हैं. मुंबई में सबसे अधिक केस एक दिन में 20 मार्च 2021 को आए थे जब 3779 केस सामने आए थे. कोरोना महामारी की शुरुआत से शहर में ये सबसे बड़ा आंकड़ा था. लेकिन महाराष्ट्र के बाकी इलाके भी कोरोना संकट की चपेट में हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल केस- 25.3 लाख सामने आए हैं जबकि 53,589 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. देश में कोरोना के कुल मामलों में से 60 फीसदी के करीब केस केवल महाराष्ट्र से आ रहे हैं.

Advertisement

देश और दुनिया में क्या हैं हालात?
पूरे देश में बुधवार को कोरोना के 47 हजार से अधिक केस सामने आए जबकि 275 लोगों की मौत हो गई. भारत में कोरोना के सबसे अधिक केस एक दिन में 16 सितंबर 2020 को आए थे जब 97,859 मरीज एक दिन में सामने आए थे वहीं सबसे ज्यादा मौतें 16 जून 2020 को हुई थी जब एक दिन में 2006 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया था. 

दुनिया की बात करें तो सबसे ज्यादा केस 8 जनवरी 2021 को सामने आए थे जब 8,45,358 मरीज एक बार में सामने आए थे. वहीं एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें 20 जनवरी 2021 को 17,638 दर्ज की गई थी. भारत में कोरोना के कई नए वेरिएंट सामने आए हैं. एक्सपर्ट अगले कई महीनों तक कोरोना को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement