scorecardresearch
 

Covaxin वयस्कों और बच्चों के लिए यूनिवर्सल वैक्सीन बनी, भारत बायोटेक ने दी जानकारी

भारत बायोटेक ने इससे पहले यह भी कहा है कि Covaxin कोरोना के डेल्टा और Omicron दोनों वैरिएंट को बेअसर कर सकता है. इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि अब तक की रिसर्च से पता चला है कि कोरोना की कोवैक्सिन Covid के सभी वैरिएंट अल्फा, बीटा, डेल्टा, जेटा और कप्पा को बेअसर करने की क्षमता रखती है.

Advertisement
X
भारत में हाल ही में 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की मंजूरी दी गई है. (फाइल फोटो)
भारत में हाल ही में 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की मंजूरी दी गई है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Covaxin अब वयस्कों और बच्चों के लिए यूनिवर्सल वैक्सीन- भारत बायोटेक
  • कंपनी ने कहा- वैश्विक वैक्सीन विकसित करने का लक्ष्य हासिल किया

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच भारत बायोटेक ने गुरुवार को कहा कि उसकी कोरोना वैक्सीन Covaxin अब वयस्कों और बच्चों के लिए यूनिवर्सल वैक्सीन बन गई है. भारत बायोटेक ने कहा, कोरोना के खिलाफ ग्लोबल वैक्सीन बनाने का हमारा गोल पूरा हो गया है. 

भारत बायोटेक ने बयान जारी कर कहा, कोरोना के खिलाफ एक वैश्विक वैक्सीन विकसित करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है और लाइसेंस के लिए सभी प्रोडक्ट डेवेलपमेंट को पूरा कर लिया गया है.

भारत बायोटेक ने इससे पहले यह भी कहा है कि Covaxin कोरोना के डेल्टा और Omicron दोनों वैरिएंट को बेअसर कर सकता है. इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि अब तक की रिसर्च से पता चला है कि कोरोना की कोवैक्सिन Covid के सभी वैरिएंट अल्फा, बीटा, डेल्टा, जेटा और कप्पा को बेअसर करने की क्षमता रखती है. 
 
इससे पहले भारत बायोटेक ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को देश में  रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की अपील की है. 

 

Advertisement
Advertisement