scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: खुद के साथ दूसरों को भी बचाएं, प्रियंका गांधी ने दिए ये सुझाव

कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह एक दूसरे के संपर्क में कम आए, ताकि इस वायरस का कम असर हो सके.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस पर किया ये ट्वीट
प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस पर किया ये ट्वीट

  • कोरोना वायरस के भारत में 170 से अधिक केस
  • प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लोगों को सजग रहने को कहा
  • पहले भी वीडियो के जरिए लोगों को बताई थी सावधानियां

कोरोना वायरस के खतरे से सतर्क रहने के लिए केंद्र सरकार से लेकर बड़ी हस्तियां लोगों को इससे बचने की सलाह दे रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी गुरुवार सुबह ट्वीट कर लोगों को कोरोना वायरस से सचेत रहने की सलाह दी और बताया कि वह किस तरह खुद को और दूसरे लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं. प्रियंका ने लिखा कि हम सभी सचेत रहे और एक दूसरे का खयाल रखें.

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना वाय़रस के संभावित फैलाव के मद्देनज़र अगले दो हफ्ते बहुत अहम हैं. मिलने-जुलने में आपसी दूरी बनाकर और बार-बार अच्छे से हाथ धोने से हम इस वायरस को फैलने से काफी हद तक रोक सकते हैं. आइए, हम सब सचेत रहें और एक दूसरे का ख्याल रखें.

Advertisement

प्रियंका की ओर से इसके साथ ही एक चार्ट भी साझा किया गया, जिसमें बताया गया है कि किस तरह ये वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है. और अगर हम किसी अन्य से संपर्क नहीं रखते हैं तो इसके फैलने की संभावना कम हो जाती है.

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें उन्होंने लोगों को हाथ धोने, बच्चों का खयाल रखने की सलाह दी थी.

राहुल गांधी लगातार साध रहे हैं निशाना

एक तरफ प्रियंका गांधी लोगों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह दे रही हैं, तो दूसरी ओर उनके भाई और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मसले पर सरकार को घेरे हुए हैं. राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के खतरे के बारे में आगाह कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि मोदी सरकार इससे निपटने के लिए सही कदम नहीं उठा रही है.

Advertisement

कोरोना वायरस: आधी रात को चेकिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे मोदी के मंत्री, यात्रियों से की बात

देश में अबतक कोरोना वायरस के 170 से अधिक पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अगर दुनियाभर की बात करें तो करीब 8000 लोग इसका शिकार बन चुके हैं.

Advertisement
Advertisement