scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड: लॉकडाउन तोड़ पुलिस पर थूकना पड़ा भारी, हुई तीन महीने की जेल

न्यूजीलैंड में एक व्यक्ति को लॉकडाउन का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. शख्स ने पुलिसकर्मियों पर थूक दिया, जिसके बाद उसे तीन महीने की जेल की सजा हुई है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस के चलते बरती जा रही सख्ती
कोरोना वायरस के चलते बरती जा रही सख्ती

  • न्यूजीलैंड में लॉकडाउन तोड़ना पड़ा भारी
  • थूकने पर पुलिस ने तीन महीने जेल में भेजा
कोरोना वायरस के महासंकट का सामना इस वक्त पूरी दुनिया कर रही है. इस बीच कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया है और सख्ती से इसका पालन करवाया जा रहा है. न्यूजीलैंड में लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस पर थूक दिया, जिसके बाद अब उसे 3 महीने की सजा सुनाई गई है.

कोरोना वायरस के इस दौर में जब एक दूसरे को छूने पर ही रोक लगाई जा रही है, इस बीच पुलिस ने थूकने को एक बड़ा गुनाह माना है.

न्यूज़ीलैंड हेराल्ड के अनुसार, व्यक्ति ने कई बार पुलिस को अलग-अलग मौके पर परेशान किया, जिसके बाद गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने कहा कि जब वह उस व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, तब पुलिसकर्मियों पर थूका गया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि इस संकट के समय में थूकना एक गुनाह है, कानून के मुताबिक किसी भी व्यक्ति पर थूकने, छींकने पर कई साल की जेल भी की जा सकती है. इस कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को 14 साल की जेल हो सकती है.

पुलिस के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसको लेकर वह छान बीनकर रही थी उसी वक्त ये घटना हुई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 1200 के पार चली गई है, जबकि अभी तक यहां पर एक ही व्यक्ति की मौत हुई है. इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है.

बता दें कि भारत में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पर पुलिस-मेडिकलकर्मी के साथ बदसलूकी की गई है. यहां भी पुलिस और प्रशासन के द्वारा ऐसी घटनाओं करने वालों से सख्ती से निपटा गया है.

Advertisement
Advertisement