scorecardresearch
 

चेन्नई के क्वारनटीन सेंटर में बुजुर्ग की मौत, कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव

बुजुर्ग मलेशिया से आया था और उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उसे एहतियातन उसे क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था. रविवार को सीने में तकलीफ के बाद उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • मलेशिया से लौटा था बुजुर्ग
  • क्वारनटीन सेंटर के बाथरूम में मौत

चेन्नई के एक क्वारनटीन सेंटर में बुजुर्ग की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मलेशिया से आया था और उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उसे एहतियातन क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था. रविवार को सीने में तकलीफ के बाद उनकी मौत हो गई.

अधिकारियों के मुताबिक, 61 वर्षीय मोहम्मद शरीफ को चेन्नई शहर के बाहरी इलाके में बने क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था. वह मलेशिया से लौटे थे और उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया था, लेकिन सरकार के निर्देश के अनुसार उन्हें 7 दिन के अनिवार्य क्वारनटीन में रखा गया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रविवार सुबह मोहम्मद शरीफ क्वारनटीन सेंटर के बाथरूम में मृत मिले. उन्होंने खून की उल्टियां की थी. शुरुआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ब्लड प्रेशर अधिक होने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक और उनकी मौत हो गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गौरतलब है कि महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा कोरोना से सबसे अधिक तमिलनाडु प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 44 हजार को पार कर गया है. कुल मरीजों की संख्या 44 हजार 661 है, जिसमें 435 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 24 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 19 हजार से अधिक एक्टिव केस है.

Advertisement
Advertisement