पश्चिम बंगाल में एक तरफ विधानसभा चुनाव का शोर चल रहा है, तो दूसरी तरफ कोरोना भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बाकी राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 4,817 नए मामले सामने आए. ये एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके अलावा मंगलवार को कोरोना से 20 लोगों की मौत भी हुई.
राजधानी कोलकाता में भी एक दिन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. मंगलवार को राजधानी में 1,271 मामले सामने आए. जबकि उत्तर 24 परगना में 1,134 संक्रमित मिले. वहीं, कोलकाता में 11 और उत्तर 24 परगना में 4 लोगों की जान गई. हालांकि, सरकार का कहना है कि मंगलवार को जिन 20 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 12 लोगों को पहले से ही गंभीर बीमारी थी.
पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के 6,24,224 मामले सामने आ चुके हैं. इससे जान गंवाने वालों की संख्या 10,434 तक पहुंच गई है. जबकि 5,84,740 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में 29,050 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बंगाल में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ने लगा है. मंगलवार को बंगाल में 42,214 सैम्पल टेस्ट किए गए, जिनमें से 4,817 लोग पॉजिटिव आए. यानी पॉजिटिविटी रेट 11.41% रहा. जबकि एक महीने पहले तक 13 मार्च को पॉजिटिविटी रेट 1.54% था.
एक अधिकारी ने बताया कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने निजी संस्थाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. उन्होंने बताया कि सरकार ने 16 अप्रैल से कोलकाता में स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने का फैसला लिया है. शुरुआत में हर दिन औसतन 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा.