scorecardresearch
 

राजस्थानः कोरोना लॉकडाउन के बीच रामनवमी पर लगे मेले, जुटी भारी भीड़

राजस्थान के बूंदी जिले के रामनगर में नवरात्रि की नवमी की शाम और दशमी के दिन अंधविश्वास के खेल का परचम इस प्रकार देखा गया कि यहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जहां देखो वहां लोग हर साल की तरह इस बार भी इस करतब को देखने के लिए एकत्र हुए.

Advertisement
X
लॉकडाउन के बावजूद बूंदी में 2 जगह लगा मेला और जुटी भीड़
लॉकडाउन के बावजूद बूंदी में 2 जगह लगा मेला और जुटी भीड़

  • बैन के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर दिखे
  • सूचना मिलने पर रामनगर पुलिस ने लोगों को हटाया
पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, लेकिन इस बीच राजस्थान के बूंदी में अंधविश्वास का खेल इस कदर देखा गया कि सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. देशभर में लॉकडाउन और राजस्थान सरकार की ओर से धारा 144 लगाए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग एक जगह एकत्र हो गए.

हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र पर आयोजित कार्यक्रम में लोग शामिल हुए जबकि इस बार लॉकडाउन लगा हुआ था और लोगों के एक जगह पर एकत्र होने पर पाबंदी लगी हुई है. शुक्रवार को अंधविश्वास के खेल को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग 2 अलग-अलग संख्या में जमा हो गए थे.

Advertisement

bundi1_040620012952.jpgबूंदी में मेले के दौरान छत पर भारी संख्या में मौजूद लोग

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राजस्थान के बूंदी जिले के रामनगर और लाखेरी कस्बे में अंधविश्वास के खेल के मामले में बूंदी के सदर थाना पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

छत ही नहीं सड़क पर दिखी भारी भीड़

अंधविश्वास का खेल गली-गली चल रहा था तो लोगों की भीड़ छतों से लेकर जमीन तक अटी हुई थी. लोग अंधविश्वास के कई करतब दिखा रहे थे और छतों से लेकर नीचे मकान क्या जमीन जहां जगह मिली वहां इस नजारे को देखने के लिए लोग इकट्ठे हो रहे थे.

बूंदी जिले के रामनगर में झंडा निकालने के दौरान यह दृश्य सामने आया था तो बूंदी के लाखेरी कस्बे में यह नजारा माताजी के मंदिर में देखा गया. जहां पुजारी को भाव आया और वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा और अपने-अपने घर जाने को कहा. पुलिस को लोगों को समझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और मंदिर के पुजारी को भी समझाना पड़ा जो अंधविश्वास का खेल चला रहा था.

Advertisement

अंधविश्वास देखने उतरे लोग

हालांकि रामनगर में मामला थोड़ा अलग था और जहां सैकड़ों की संख्या में छत से लेकर जमीन तक लोगों की भीड़ दिखी. तलवार अर्ध नग्न होने के साथ ही यहां पर अंधविश्वास का खेल दिखा रहे थे. हालांकि इस मामले में सदर थाना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

रामनगर में नवमी की शाम और दशमी के दिन अंधविश्वास के खेल का परचम इस प्रकार देखा गया कि यहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जहां देखो वहां लोग हर साल की तरह इस बार भी इस करतब को देखने के लिए एकत्र हुए.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामला शांत करवाया और लोगों को अपने-अपने घर जाने को कहा. इस पूरे मामले में आडंबर और अंधविश्वास का खेल कराने वाले मुख्य 5 आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement