चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इस समय रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. करोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को पूरी तरह से क्वारनटीन कर लिया जिससे वह कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रह सकें.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पहले से ही बीमार हैं लालू
झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सभी संक्रमित मरीजों का इलाज भी रिम्स के कोविड-19 सेंटर में ही हो रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लालू यादव को ज्यादा से ज्यादा अपने कमरे में ही रहने की सलाह दी है, जिसका वह पूरी तरह से पालन भी कर रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि लालू यादव पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित हैं. ऐसे में वह खुद ही अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
पिछले कुछ दिनों से उनसे मुलाकात करने वालों में सिर्फ उनके डॉक्टर और सेवादार ही हैं. लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि पहले वह घूमने फिरने के लिए अपने वार्ड के बाहर निकलते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वह पूरी तरह से अपने कमरे में बंद हैं. ऐसे में उनके भोजन की डाइट भी काफी कम हो गई है.