scorecardresearch
 

देश में 6 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 63 फीसदी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 9,68,876 हो गए हैं जबकि अब तक 24,915 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में देश में 606 मरीजों की मौतें हुई है.

Advertisement
X
फाइल
फाइल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटों में कोरोना के 32,695 रिकॉर्ड नए केस
  • देश में अब तक 24,915 मरीजों की मौत हो गई
  • एक्टिव मरीजों की संख्या सवा 3 लाख के पार
  • अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत सर्वाधिक प्रभावित

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख के आंकड़े को पार करने जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,695 नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन में संक्रमण के मामले में यह नया रिकॉर्ड है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 9,68,876 हो गए हैं जबकि अब तक 24,915 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 
देश में 606 मरीजों की मौतें हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, करीब पौने 10 लाख संक्रमण के मामले में अब तक 6,12,814 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 3,31,146 है. इस तरह से रिकवरी की दर 63.24 फीसदी हो गई है. भारत इस महामारी से सबसे ज्यादा त्रस्त देशों में शामिल है.   अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना से तीसरा सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश है.

देश में पिछले 24 घंटों में 3,26,826 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है. आज की तारीख में देशभर में 1,206 लैब लोगों का कोविड टेस्ट करने में सक्षम है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
राज्यवार आधार पर देखें तो महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य है, जहां अब तक 2,75,640 केस सामने आ चुके हैं, जबकि राज्य में इस महामारी से 10,928 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु का नंबर है जहां 1,51,820 केस सामने आए और यहां पर अब तक 2,167 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,647 नए केस सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,16993 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 41 नई मौतों के साथ दिल्ली में अब तक 3,487 लोगों की जान जा चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
 

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा त्रस्त 3 शीर्ष राज्यों के अलावा 10,000 से अधिक केस वाले राज्यों में गुजरात (44,552), उत्तर प्रदेश (41,383), राजस्थान (26,437), मध्य प्रदेश (19,643), पश्चिम बंगाल (34,427), हरियाणा (23,306), कर्नाटक (47,253), आंध्र प्रदेश (35,451), तेलंगाना (39,342), असम (18,666), और बिहार (20,612) शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement