महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को गुजरात में 67 नए केस आए. अब पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 308 हो गया है. इसमें से 257 एक्टिव केस हैं, जबकि 30 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर गुजरात में अब तक 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
गुजरात का अहमदाबाद सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है. अब तक यहां 153 केस सामने आए हैं. वहीं, सूरत में 24, राजकोट में 18, वडोदरा में 39, गांधी नगर में 14, भावनगर में 22, कच्छ में 4, मेहसाणा गिर सोमनाथ में 2, पोरबंदर में 3, छोटा उदयपुर में 2, जामनगर में एक, बहरूच में 4 और आणंद में 2 मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के ताजे आकंड़े जारी कर दिए गए हैं. देशभर में कुल 6 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 199 की मौत हो चुकी है. 500 से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. आज लॉक डाउन का 17वां दिन है तो हॉटस्पॉट में सीलबंदी का दूसरा दिन है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कोरोना वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. पिछले 24 घंटे के अंदर यहां 229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1364 हो गई है, जिसमें 97 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद कोरोना से सबसे अधिक तमिलनाडु प्रभावित है.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के अंदर 96 मामले सामने आए हैं. यहां मरीजों की संख्या 834 हो गई है, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर दिल्ली है. यहां गुरुवार को 51 नए मामले सामने आए हैं. अब मरीजों की संख्या 720 हो गई है और 12 लोगों की मौत हो चुकी है.