दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरित करने वाले नरेला जोन के एक विद्यालय निरीक्षक को कोरोना होने के बाद वितरण के काम में लगे सभी 17 लोगों को क्वारनटीन करने का आदेश दिया गया है.
इस बीच एसडीएम अलीपुर ने आदेश दिया है कि अब यह सेंटर दिल्ली सरकार के विद्यालय के तहत चलेगा. विद्यालय में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनाया गया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सभी शिक्षकों का हो टेस्टः शिक्षक न्याय मंच
शिक्षक न्याय मंच नगर निगम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खत्री का कहना है कि नगर निगम के शिक्षक पिछले 2 माह से राशन बांट रहे हैं. सबका कोरोना टेस्ट करवाया जाए. अब तक 20 निगम के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
निगम के शिक्षकों और कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए कुलदीप सिंह खत्री ने कहा कि करीब 3 महीने से 8,000 से ज्यादा निगम के शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में वह पैसे-पैसे के मोहताज हैं.
कुलदीप सिंह ने कहा कि पिछले दिनों राशन बांटने के दौरान नगर निगम की एक महिला शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हो गई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई. इस घटना से सभी लोग डरे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - LG ऑफिस के 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में केस 20 हजार के पार
इस बीच दिल्ली में कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मियों के आने का सिलसिला जारी है. अब आनंद पर्बत के एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उनके संपर्क में आए 10 लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है.
दिल्ली में कोरोना केस 20 हजार के पार
राजधानी दिल्ली कोरोना के कुल केस के मामले में शीर्ष 3 राज्यों में शामिल है. अब तक यहां 20,834 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 523 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 8746 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वैसे देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 70 हजार को पार कर गया है. अब तक 2 हजार 362 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 30 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
ओवरऑल देश के बारे में बात की जाए तो अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 706 हो गई है. इसमें से 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात है कि करीब 50 फीसदी यानी 95 हजार 527 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अभी देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 97 हजार 581 है.