scorecardresearch
 

दिल्लीः होटल सूर्या में होगा कोरोना का इलाज, CM केजरीवाल आज करेंगे दौरा

दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के होटल सूर्या को दिल्ली सरकार ने अपने अंडर में ले लिया है और इसे पास के ही कोरोना हॉस्पिटल होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ अटैच किया जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के लिए होटलों में बेड बनाने की तैयारी जारी (पीटीआई)
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के लिए होटलों में बेड बनाने की तैयारी जारी (पीटीआई)

  • होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ अटैच होगा होटल सूर्या
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज करेंगे होटल का दौरा
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,647 नए केस सामने आए

राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से बेड की कमी को दूर करने के लिए कई होटलों और बैंकेट हॉल में महामारी के मरीजों के इलाज और उनके बेड की व्यवस्था की जा रही है. अब शहर का नामी होटल सूर्या भी दिल्ली सरकार के अधीन आ गया है और यहां पर कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा.

दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के होटल सूर्या को दिल्ली सरकार ने अपने अंडर ले लिया है और इसे पास के ही कोरोना हॉस्पिटल होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ अटैच किया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

इसी संबंध में खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब इस होटल का दौरा करेंगे. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 73 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,647 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,829 हो गई है. हालांकि खास बात यह रही कि दिल्ली में पिछले 3 दिनों से 2 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस आने के बाद चौथे दिन इसमें गिरावट देखी गई.

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 604 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर लौट चुके हैं, या दूसरे जगहों पर माइग्रेट कर गए हैं. यहां कोरोना से ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले कुल मरीजों की संख्या 16,427 हो गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पिछले महीने किया था फैसला

दरअसल, 29 मई को दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करके कोरोना के इलाज में लगे बड़े हॉस्पिटल के साथ चार और पांच सितारा होटल अटैच कर दिया था. इन होटलों को असल में हॉस्पिटल का एक्सटेंशन बनाने के आदेश दिए गए थे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
लेकिन होटल सूर्या ने केजरीवाल सरकार का आदेश नहीं माना और दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की. दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार के पक्ष में फैसला दिया और अब यह होटल पास के ही होली फैमिली हॉस्पिटल का हिस्सा बन जाएगा जहां पर मरीजों का इलाज होगा. केजरीवाल सरकार ने पहले ही इस तरह के इलाज के लिए रेट तय किए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें --- कोरोना: दिल्ली सरकार की तैयारी तेज, होटलों को अस्पताल बनाने का काम शुरू

इसी तरह पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके के बैंकेट हॉल को भी कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है. 3 महीने पहले तक इन बैंकेट हॉल में हजारों लोग जश्न मनाने इकट्ठा होते थे, शादी के समारोह होते थे, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस बैंकेट हॉल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया है.

इसे भी पढ़ें --- दिल्ली सरकार का फैसला- होटलों में भी रखे जा सकेंगे कोरोना मरीज

दिल्ली में करीब दो से ढाई हजार के आसपास होटल हैं. इन होटलों में 20 से 25 कमरे हैं.

Advertisement
Advertisement