दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सूबे में पहली बार एक दिन में 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,282 नए मामले सामने आए हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है.
राज्य में संक्रमण दर भी करीब 16 फीसदी हो गया है. यहां संक्रमण दर 15.92 फीसदी हो गया है. यह संक्रमण दर का अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है. वहीं, राजधानी में मरीजों की मौत की संख्या भी 30 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. यहां 30 नवंबर को 108 मौतें हुई थी. इसके साथ ही राजधानी में मरीजों की मौत का कुल आंकड़ा 11,540 हो गया है. राजधानी में हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा भी साढ़े 7 हजार के पार हो गया है. यहां 7598 कंटेनमेंट जोन्स हैं.
राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या भी 50,736 हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या के मामले में भी सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, राजधानी में होम आइसोलेशन का आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंच गया है. राजधानी में होम आइसोलेशन में 24,155 मरीज हैं. सक्रिय मरीजों की दर की बात करें तो यह 6.61 फीसदी है. 27 नवम्बर 2020 को सक्रिय मरीजों की दर 6.84 फीसदी थी. राजधानी में रिकवरी दर भी घट गया है. यहां अब रिकवरी दर 91.88 फीसदी हो गया है. 28 नवम्बर 2020 को भी रिकवरी दर 91.88 फीसदी था.
बीते 24 घंटे में सामने आए 17,282 केस के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,67,438 हो गई है. जबकि बीते 24 घंटे में 9952 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 7,05,162 हो गया है. राज्य में बीते 24 घंटे में 1,08,534 टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,58,61,634 हो गया है. बीते 24 घंटे में 73,915 RTPCR टेस्ट और 34,619 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. राज्य में कोरोना डेथ रेट 1.5 फीसदी है.