scorecardresearch
 

8 राज्यों संग स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की बैठक, कोरोना संकट और वैक्सीन की किल्लत पर चर्चा

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बिगड़ती स्थिति के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कुल 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा की.

Advertisement
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (फाइल: PTI)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (फाइल: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में जारी है कोरोना की दूसरी लहर का असर
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अहम बैठक

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बिगड़ती स्थिति के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कुल 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा की, जिसमें कोरोना के हालत और वैक्सीनेशन की रफ्तार पर मंथन किया गया. 

डॉ. हर्षवर्धन के साथ हुई इस बैठक में महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. 

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश के अधिकतर राज्यों का बुरा हाल है, हर जगह कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संकट से इतर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी होने के कारण वह भी अब धीमा हो गया है. 

मीटिंग में डॉ. हर्षवर्धन में कहा कि देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से बहुत ही कम वक्त में दो वैक्सीन के रिसर्च के बाद उत्पादन शुरू हुआ. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया. वैज्ञानिकों, एक्सपर्ट, डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य संस्थाओं की एडवाइज को ध्यान में रखकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लेकर प्रायोरिटी तय की. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक देशभर में जितनी भी वैक्सीन बनती थी, उनके सारे प्रोडक्शन को सरकार ने अपने खर्च से सारे राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध कराईं.

वैक्सीन संकट पर आमने-सामने हैं केंद्र, राज्य
वैक्सीनेशन की गति पिछले कुछ दिनों में धीमी पड़ी है. इसका सबसे बड़ा कारण वैक्सीन की कमी है, हर राज्य से अब ऑर्डर दिए जा रहे हैं लेकिन वैक्सीन की दो ही कंपनियां हैं, ऐसे में लगातार सप्लाई नहीं हो पा रही है. हालात ये हो गए हैं कि अब कई राज्यों ने ग्लोबल टेंडर निकाल दिया है.

दिल्ली, महाराष्ट्र, ओडिशा समेत कई राज्य अभी वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहे हैं. जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, जैसे राज्यों में कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है. 

देश में जारी है कोरोना का कहर
भारत में लगातार कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर भी जारी है. भले ही बीते कुछ दिनों में नए केसों की संख्या कुछ कम हुई हो, लेकिन अभी भी तीन लाख से अधिक केस ही रिपोर्ट किए जा रहे हैं. बुधवार को भी भारत में 3.48 लाख नए केस दर्ज किए गए, जबकि 4205 लोगों की मौत हुई है. भारत में इस वक्त कोरोना के 37 लाख एक्टिव केस हैं. 

Advertisement
Advertisement