देशभर में सोमवार (1 मार्च) से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का दूसरा चरण शुरू हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. जबकि गृहमंत्री अमित शाह को शाम के वक्त मेदांता अस्पताल की टीम ने टीका लगाया. वैक्सीनेशन में सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों तरफ के कई नेताओं ने भाग लिया. एनसीपी चीफ शरद पवार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक समेत कई नेताओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली.
शरद पवार ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
मुंबई के जेजे अस्पताल में एनसीपी चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. प्रारंभिक चेकअप के बाद पवार को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगवाने के बाद शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि मैंने मुंबई में COVID-19 Vaccine की पहली डोज ली. वैक्सीनेशन ड्राइव को मजबूत करने के लिए उन सभी से कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होने की अपील करता हूं, जो वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं.
सीएम नवीन पटनायक ने भी लगवाई वैक्सीन
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की पहली डोज ली. बताया गया कि उन्होंने विधान सभा के चिकित्सालय में वैक्सीन वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.
अपर्णा यादव ने की पीएम की तारीफ
वहीं, पीएम मोदी द्वारा वैक्सीन लगवाए जाने के बाद सपा नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने उनकी तारीफ की. अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा कि पीएम ने वैक्सीन लगवाकर एक उदाहरण पेश किया है. इससे वैक्सीन को लेकर उठ रहीं शंकाएं खत्म होंगी. उन्होंने कहा कि हमारे प्रिय डॉक्टरों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और वैज्ञानिकों को सैल्यूट.
शिवसेना सांसद ने दी प्रतिक्रिया
शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने कोवैक्सीन का टीका लगवाया, जो अच्छी खबर है. इससे सभी तरह की शंकाएं दूर होंगी और लोग इस वैक्सीन को लगवाएंगे.
एक्सपर्ट्स का बयान
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मेदांता अस्पताल के प्रमुख डॉ. नरेश त्रेहान ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि एम्स में कोवैक्सीन का टीका ही लग रहा है, ऐसे में पीएम मोदी ने जो वैक्सीन लगवाई है वो कोवैक्सीन ही है. पीएम के वैक्सीन लेने के बाद लोगों में भरोसा पैदा होगा और अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लगवा पाएंगे. डॉ. नरेश त्रेहान ने सलाह दी कि कोई भी व्यक्ति को एक ही वैक्सीन लगवानी चाहिए, यानी जिस वैक्सीन का पहला डोज लिया है, उसी वैक्सीन का दूसरा डोज भी लेना चाहिए.
बता दें कि देशभर में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो गया है. देश के सरकार और प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल रही है. सरकारी सेंटर पर मुफ्त और प्राइवेट सेंटर पर 250 रुपये में वैक्सीन लगेगी. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग या फिर अलग अलग बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.