scorecardresearch
 

दिल्ली में सिर्फ 163 एंबुलेंस क्यो? केजरीवाल सरकार जारी करे श्वेत पत्र: मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार से पूछा कि 2 करोड़ की आबादी पर सिर्फ 163 एंबुलेंस क्यों? उन्होंने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की.

Advertisement
X
 बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

  • मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
  • बोले- इतने बजट के बाद भी सिर्फ 163 एंबुलेंस क्यों?

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और हॉस्पिटल को लेकर उठ रहे सवालों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार से पूछा कि 2 करोड़ की आबादी पर सिर्फ 163 एंबुलेंस क्यों? उन्होंने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की.

मनोज तिवारी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने हेल्थ पर 2018 में 6731 करोड़, 2019 में 7485 करोड़ खर्च किया और 2020 के लिए प्रस्तावित 7704 करोड़ है, फिर भी 2 करोड़ की आबादी पर सिर्फ 163 एंबुलेंस क्यों है. सरकारी श्वेत पत्र जारी करके बताए कि पैसे कहां गए और नए बेड-अस्पताल कहां हैं?

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3947 नए कोरोना केस मिले हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की एक दिन में सामने आने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,602 हो चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं, 24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 2301 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2711 लोग ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं. दिल्ली में अब तक 39,313 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, दिल्ली सरकार का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में बेड खाली हैं और नॉन-कोविड मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement