देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख के पार हो गई है. Worldometer के मुताबिक भारत में कोरोना से 3,285 और मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 201,165 हो गई है.
दिल्ली व महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
दिल्ली और महाराष्ट्र पर कोरोना का सबसे ज्यादा कहर बरपा है. यहां मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक मौत के आंकड़े दर्ज किए गए. दिल्ली अबतक के सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े दर्ज किए गए हैं. यहां बीते 24 घंटे में मौत के 381 मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में स्थिति और भयावह है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से 895 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,358 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना के चलते मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है. राज्य में मौजूदा समय में 42,64,936 लोग होम क्वारंटीन में हैं जबकि 30,146 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए हैं.
नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,72,434 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24149 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 98264 है. यहां संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत है. दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 15009 लोगों की जान जा चुकी है.
झारखंड और बंगाल में कोरोना के मामले
झारखंड में 27 अप्रैल को कोरोना के 6020 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 213414 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 131 मरीजों की मौत हुई है जिससे सूबे में कोरोना के चलते मरने वालों आंकड़ा 2246 हो गया है. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 51252 हो गई है. बीते 24 घंटे में 4247 लोग ठीक हुए हैं.
झारखंड में कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 159916 है. वहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 73 लोगों की मौत हुई है और 16403 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कोलकाता में तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
गुजरात और यूपी के मामले
गुजरात में पहली बार एक दिन में कोरोना के चलते 170 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस 127840 हैं. यहां वेंटिलेटर पर 418 मरीज हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 14352 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 7803 लोग ठीक हुए हैं. अहमदाबाद में 5669 नए मामले, सूरत में 1858, राजकोट में 452, वडोदरा में 402, जामनगर में 398 और भावनगर में 233 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 265 मरीजों की जान गई है जिसके चलते सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11678 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना 32993 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा लखनऊ में 4437 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 306458 हो गई है.
अन्य राज्यों के मामले
बिहार में मंगलवार को कोरोना के 12604 नए मामले सामने आए. जिसमें पटना के 1837 मामले सामने हैं. इसके अलावा राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 85 लोगों की मौत हुई है. उधर कर्नाटक में 31,830 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 180 लोगों की जान गई है.
वहीं, राजस्थान में कोरोना के 16089 केस आए हैं और 121 मौतें हुई जो अब तक राजस्थान में एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतें है. राजस्थान में कोरोना की ऐक्टिव मरीज़ अब 1,55,182 हो गए हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 7426 मरीज़ ठीक हुए हैं.
इससे पहले मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना के चलते 2771 लोगों ने जान गंवा दी. इस दौरान 2,51,827 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है. वहीं ठीक हुए लोगों की संख्या 1,45,56,209 है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 28,82,204 है. मंगलवार की सुबह कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा दो लाख के करीब था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,97,894 थी.