scorecardresearch
 

चंडीगढ़ में कोरोना से संक्रमित 6 महीने की बच्ची की मौत, मेडिकल स्टाफ क्वारनटीन

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई है. 10 दिन पहले इस मासूम को दिल की बीमारी का इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल किया था. टेस्ट के दौरान बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

Advertisement
X
बच्ची में कोरोना की पुष्टि के बाद मेडिकल स्टाफ को किया गया था क्वारनटीन (फाइल फोटो-PTI)
बच्ची में कोरोना की पुष्टि के बाद मेडिकल स्टाफ को किया गया था क्वारनटीन (फाइल फोटो-PTI)

  • ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भर्ती हुई थी बच्ची
  • 21 अप्रैल को हुई थी कोरोना की पुष्टि

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई है. 10 दिन पहले इस मासूम को दिल की बीमारी का इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल किया था. टेस्ट के दौरान बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद बच्ची के संपर्क में आए मेडिकल स्टाफ को क्वारनटीन कर दिया गया था.

बच्ची के संपर्क में आए 18 डॉक्टर समेत 54 मेडिकल स्टाफ क्वारनटीन हैं. बच्ची फगवाड़ा की थी, जिसे 9 अप्रैल को पीडियाट्रिक सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही डॉक्टरों को संक्रमण का पता चला. बच्ची को पैदाइशी दिल की बीमारी है. उसे सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इससे पहले बच्ची को लुधियाना के एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल में उसे 36 दिन भर्ती किया गया था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होता देख उसे पीजीआई में रेफर कर दिया गया. पीजीआई में उसकी सर्जरी होनी थी. बच्ची में 21 अप्रैल को कोरोना का संक्रमण पता चलते ही डॉक्टर ने उसे पीजीआई के ही नेहरू हॉस्पिटल एक्सटेंशन में रेफर कर दिया.

उसका इलाज कोविड सुविधा केंद्र में चल रहा था और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. बच्ची के संपर्क में जितने लोग आए हैं, उनकी सबकी जांच की जा रही है. संपर्क में आए पीजीआई के स्टाफ को क्वारनटीन में भेज दिया गया है. डॉक्टर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्ची को संक्रमण कैसे और कहां से हुआ था.

Advertisement
Advertisement