scorecardresearch
 

कोरोना: एक्टिव केस में नौवें स्थान पर भारत, इन देशों में हैं ज्यादा मामले

अमेरिका विश्व में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है. यहां पर अब तक 15,820,042 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि 296,698 लोगों की जान गई है.

Advertisement
X
भारत में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या कम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या कम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में घटा कोरोना का ग्राफ, नए मामलों में भी कमी
  • भारत में 92 लाख से अधिक कोरोना मरीज हुए ठीक
  • देश में अब कोरोना के सिर्फ 3.87% एक्टिव केस

पूरे विश्व में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत विश्व में दूसरा सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है. हालांकि एक्टिव केसों की संख्या देखी जाए तो भारत का स्थान नौवां है. भारत में अब तक कोरोना के कुल 97,67371 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 1,41,772 संक्रमितों की मौत हुई है. भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 92,53,306 है. वहीं अगर एक्टिव केसों की संख्या बात की जाए तो देश में 3,72,293 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. 

अमेरिका विश्व में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है. यहां पर अब तक 15,820,042 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि 296,698 लोगों की जान गई हैं. अमेरिका में एक्टिव केसों की कुल संख्या 62,96,933 है. कोरोना एक्टिव केसों के मामले में भारत का स्थान नौवां है. अमेरिका, ब्राजील, रूस, फ्रांस, इटली, तुर्की, यूक्रेन और बेल्जियम जैसे देश एक्टिव मामलों की संख्या में भारत से आगे है.

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. भारत में लगातार 11वें दिन कोरोना के 40 हजार से कम नए केस सामने आए हैं. देश में सितंबर माह से ही पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) में गिरावट देखी जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है. जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. भारत में कोरोना के सिर्फ 3.87% एक्टिव केस हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,522 नए केस सामने आए हैं. जबकि 412 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 37,725 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. 

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) करीब 95 फीसदी हो गया है. राजधानी में लगातार चौथे दिन बुधवार को रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर गिरकर 3.42 प्रतिशत रह गई है. आइए जानते है देश भर के राज्यों का आंकड़ा.

 

Advertisement
Advertisement