scorecardresearch
 

बिहार: कोटा से 1,321 छात्रों को लेकर समस्तीपुर पहुंची स्पेशल ट्रेन

रेलवे स्टेशन पर तैनात मेडिकल टीम ने सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की और फिर उन्हें बसों से उनके प्रखंडों तक भेजा गया.

Advertisement
X
समस्तीपुर के 610 स्टूडेंट्स कोटा से लौटे
समस्तीपुर के 610 स्टूडेंट्स कोटा से लौटे

  • बिहार के अलग-अलग जिलों के छात्र ट्रेन में सवार थे
  • स्टेशन पर स्क्रीनिग के बाद सभी को बसों से भेजा गया

लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे स्टूडेंट्स को लेकर विशेष ट्रेन मंगलवार को समस्तीपुर स्टेशन पहुंची. समस्तीपुर जिला प्रशासन ने स्टूडेंट्स को गुलाब का फूल भेंट कर उनका स्वागत किया. स्टेशन पर तैनात मेडिकल टीम ने सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की और फिर उन्हें बसों से उनके प्रखंडों तक भेजा गया.

डीएम शशांक शुभंकर और डीडीसी सहित अन्य अधिकारी पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे थे. डीएम के मुताबिक, विशेष ट्रेन से करीब 1,321 स्टूडेंट्स कोटा से समस्तीपुर पहुंचे. इसमें समस्तीपुर के 610 स्टूडेंट्स शामिल थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके अलावा दरभंगा के 133, मधुबनी के 122, मुजज्फरपुर के 188, सीतामढ़ी के 128, शिवहर और वैशाली के 61 अन्य जिलों में बेगूसराय, बांका, जमुई, भागलपुर, मुंगरे, लखीसराय, शेखपुरा और गया के 79 छात्र थे.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

छात्रों को भेजने के लिए 65 बसों की व्यवस्था की गई थी. इसमें 40 बसें समस्तीपुर के छात्रों के लिए, जबकि अन्य बसें दूसरे जिले के छात्रों को भेजने के लिए थी. जिन जिलों से बस नहीं आई, उसके लिए भी बस रिजर्व में रखी गई थी.

(इनपुट- जहांगीर आलम)

samastipur-1_051320092913.jpg

कोटा से समस्तीपुर आई ट्रेन में कई मुस्लिम स्टूडेंट्स भी शामिल थे. ईद पर घर होने की खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने घर वापसी पर सीएम नीतीश कुमार को थैंक्स कहा और केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया

Advertisement
Advertisement