कर्नाटक के कोडागु के मदिकेरी में जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 33 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. छात्रों की टेस्टिंग के बाद से स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. संक्रमण का पता तब चला जब कुछ छात्रों को बुखार हुआ. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी 287 छात्रों का कोविड-19 टेस्ट कराया और बुधवार को इसकी रिपोर्ट सामने आ गई. कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए अधिकांश छात्र एसिम्प्टोमेटिक हैं. छात्रों की रिपोर्ट्स आने का बाद से अन्य छात्रों को सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को स्कूल परिसर का दौरा किया और अभिभावकों से कहा कि घबराने की बात नहीं की. बता दें कि कर्नाटक में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए 25 अक्टूबर से स्कूल फिर से खुल गए हैं. वहीं सरकार ने कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए 6 सितंबर से और कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए 23 अगस्त से स्कूल फिर से खोल दिए थे.
हालांकि स्कूल खोलने के साथ ही सरकार ने कुछ दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं, जैसे स्कूल में एंट्री पर कोविड -19 लक्षणों की जांच, कक्षा में क्षमता का 50 प्रतिशत, हैंड सेनिटाइज़र का बार- बार प्रयोग, कम से कम एक मीटर की शारीरिक दूरी, और प्रति दिन 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का उपयोग करके कक्षाओं को सेनेटाइज करना.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 29.86 लाख से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में बुधवार तक सक्रिय केसलोएड 8,430 था.