दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कोरोना वॉरियर्स की तस्वीर बनाता आर्टिस्ट (फोटो - पीटीआई) Corona virus and Omicron in india: दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,286 नए मामले सामने आए हैं. 65621 सैंपलों की जांच में यह आंकड़ा सामने आया है. वहीं 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 27.87% है. दिल्ली में कोरोना के अब तक के कुल मामले 17 लाख के पार हो चुके हैं. कुल मरीज 17,09,970 हो चुके हैं. एक्टिव केस 89,819 हैं. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,363 हो गया है. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में पिछले 7 दिनों में करीब 30 गर्भवती महिलाएं पॉजिटिव पाई गईं. ये सभी महिलाएं सिर्फ अपनी डिलीवरी के लिए अस्पताल आई थीं, लेकिन जब कोरोना के नियमों के मुताबिक उनका अस्पताल में टेस्ट किया गया, तब पता चला कि सभी महिलाएं कोरोना संक्रमित हैं.
पश्चिम बंगाल में 14,938 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 36 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 18,97,699 हो गया. वहीं कुल मौतों की संख्या 20,088 हो गई. वहीं कल शनिवार को 19,064 नए केस मिले थे. 39 मौतें हुईं थीं. बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 27.73 प्रतिशत है. सबसे अधिक 12 मौतें कोलकाता में हुईं. राज्य की राजधानी में एक दिन में 3,893 मामले दर्ज किए गए. पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस 1,60,305 हैं. (एजेंसी)
चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के 17,285 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस 1 लाख के पार हो गए हैं. इस समय एक्टिव केस 1,034,74 हैं. आज 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि लखनऊ में सबसे अधिक 2,392 नए मामले सामने आए. गाजियाबाद में 2,099, गौतमबुद्ध नगर में 1,498, मेरठ में 1206 के साथ ही बाकी मामले अन्य जिलों से हैं. (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 3,963 मामले मिले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 10,59,716 हो गई. सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 13,654 हो चुकी है. यहां पॉजिटिविटी रेट 12.17 प्रतिशत है. राज्य में 32,792 एक्टिव केस हैं. वहीं रायपुर में 1,215 नए मामले सामने आए. (एजेंसी)
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,123 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना संक्रमण से 8 मौतों की खबर है. कुल मौतों की संख्या 50,832 हो चुकी है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना से मौतों की सूची में 150 का आंकड़ा और जोड़ा गया है. (एजेंसी)
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,286 नए मामले सामने आए हैं. 65621 सैंपलों की जांच में यह आंकड़ा सामने आया है. वहीं 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 27.87% है. दिल्ली में कोरोना के अब तक के कुल मामले 17 लाख के पार हो चुके हैं. कुल मरीज 17,09,970 हो चुके हैं. एक्टिव केस 89,819 हैं. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,363 हो गया है. इस समय होम आइसोलेशन में 68,411 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.25 फीसदी है. वहीं रिकवरी दर 93.26 फीसदी है. 24 घंटे में 21,846 मरीज डिस्चार्ज हुए. कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,40,60,063 हो गया है. इनमें RTPCR टेस्ट 54,141, वहीं एंटीजन 11,480 हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 32,983 हो चुकी है. (रिपोर्ट: पंकज जैन)
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में पिछले 7 दिनों में करीब 30 गर्भवती महिलाएं पॉजिटिव पाई गईं. ये सभी महिलाएं सिर्फ अपनी डिलीवरी के लिए अस्पताल आई थीं, लेकिन जब कोरोना के नियमों के मुताबिक उनका अस्पताल में टेस्ट किया गया, तब पता चला कि सभी महिलाएं कोरोना संक्रमित हैं. इन महिलाओं में किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं देखे गए. एलएनजेपी के डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 30 में से 15 महिलाएं अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. दो महिलाओं में खून की कमी पाई गई, इसलिए उन्हें खून की जरूरत पड़ी. इसके अलावा महिलाओं के बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. (रिपोर्ट: तेजश्री पुरंदरे)
गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 10150 नए मामले सामने आए हैं. इनमें अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 3315 मामले हैं. वहीं सूरत में 2757, राजकोट में 467 और वडोदरा में 1242 कोरोना केस मिले हैं. राज्य में 63610 एक्टिव केस हैं. यहां पिछले 24 घंटों में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. (इनपुट: गोपी)
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्य सरकार ने जारी एक आदेश में कहा है कि उत्तराखंड में सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शैक्षणिक संस्थान 22 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. (एजेंसी)
महाराष्ट्र में आज 41,327 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 2,65,346 एक्टिव केस हैं. ओमिक्रॉन के 8 मरीज मिले हैं. नेशनल केमिकल लैबोरेट्री की रिपोर्ट के अनुसार, पीएमसी में 5 व पीसीएमसी में 3 केस मिले हैं. ओमिक्रॉन के कुल 1738 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 932 रोगी ठीक हो चुके हैं. एयरपोर्ट और फील्ड सर्विलांस के जरिए 4888 सैंपल लिए गए हैं, इन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. 77 की रिपोर्ट का इंतजार है. (इनपुट: पंकज)
तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23,975 नए मामले सामने आए हैं. यहां चेन्नई में 8987, चेंगलपट्टू में 2701, कोयंबटूर में 1866 केस मिले हैं. वहीं आज 12484 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके अलावा 22 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है. (इनपुट: प्रमोद)
पुणे में आज कोरोना के 5375 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3090 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यहां 8 संक्रमितों की मौत हो गई. 217 लोग यहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि 46 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 559549 हो चुका है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 34187 है. कुल मौतें 9141 हो चुकी हैं. रविवार को 19119 लोगों की जांच की गई. (इनपुट: पंकज)
बीते 24 घंटे में जम्मू कश्मीर में कोरोना के 3499 नए मामले सामने आए हैं. इनमें जम्मू संभाग से 1210 और कश्मीर संभाग से 2289 केस मिले हैं. जम्मू कश्मीर में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है.
मुंबई में बीते दिन की तुलना में आज कोरोना मामलों में कमी आई है. यहां 57534 लोगों की जांच की गई, जिसमें 7985 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 11 संक्रमितों की मौत हो गई. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 14% है. (इनपुट: साहिल)
चुनावी राज्य गोवा में 24 घंटे में कोरोना के 3232 नए मामले सामने आए हैं. यहां 7 कोरोना संक्रमितों की मौत होने की खबर है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 45% है. वहीं रिकवरी रेट 88.15% है. (इनपुट: हरीश)
बिहार में कोरोना के 5410 नए मामले सामने आए हैं. इस समय बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35508 तक हो चुकी है. कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. (इनपुट: रोहित सिंह)
साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां रविवार को कोरोना के 3378 नए केस मिले हैं. वहीं ओमिक्रॉन के 17 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से आज एक की मौत होने की खबर है. वहीं 1514 व्यक्ति ठीक हुए हैं. साइबर सिटी में कोरोना के 21129 कुल एक्टिव केस हैं. (इनपुट: तनसीम हैदर)
कोरोना मामलों को लेकर प्रयागराज हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं. हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों के लिए हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है. आदेश में कहा है कि न्यायिक अधिकारी 50% क्षमता से काम करेंगे. जिला न्यायालयों में रोटेशन पर ड्यूटी लगेगी. वादकारियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक जारी रहेगी. यह आदेश 17 जनवरी से लागू होगा. (इनपुट: अभिषेक मिश्रा)
स्वास्थ्य सेवाएं कश्मीर के निदेशक डॉ. मुश्ताक अहमद राथर ने कहा कि पिछले 1-2 सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. Omicron वैरिएंट के केस भी सामने आ चुके हैं. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और बेड, ऑक्सीजन जैसी जरूरी व्यवस्था की है. लोग गंभीरता से नियमों का पालन करें और वैक्सीन लगवाएं. (एजेंसी)
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा हर दिन लगभग कोरोना के 9,000 मामले सामने आ रहे हैं. इनमें से 50% से अधिक मामले गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत से हैं. 15-18 वर्ष की आयु के 7 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया है. टीकाकरण से वंचित बच्चों को कक्षाओं में नहीं आने दिया जाएगा. (एजेंसी)
कोविड -19 मामलों की वृद्धि के बीच तमिलनाडु में 10वीं से 12वीं कक्षाओं का 31 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. तमिलनाडु में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. (इनपुट: प्रमोद)
कर्नाटक में कोरोना के आज 34,047 नए केस मिले हैं. यहां बल्लोर में 22,284 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 15% है. बीते 24 घंटे में राज्य में 4,273 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1,69,850 हैं. वहीं बेंगलुरु में 1 लाख 29 हजार केस हैं. आज राज्य में 13 संक्रमितों की मौत हो गई, इनमें पांच मौतें बेंगलुरु में हुईं. 24 घंटे में 2,18,479 सैंपलों की जांच की गई. यहां पॉजिटिविटी रेट 19.29% है. (इनपुट: नागार्जुन)
उत्तर प्रदेश ने आज 23 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार किया. उत्तर प्रदेश में आज तक कुल 23 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं. प्रदेश में 14.35 करोड़ लोगों को पहली डोज और 8.69 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगी है. वहीं 4.08 प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही हैं. यूपी ने देश भर में सबसे ज्यादा कोविड टीकाकरण का रिकॉर्ड कायम किया है. 88% पात्र आबादी को पहली डोज लग चुकी है. (इनपुट: अभिषेक मिश्रा)
गोवा विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोरोना के लक्षण आने के बाद कोविड टेस्ट के लिए सैंपल दिया था. जिसकी रिपोर्ट आने पर COVID 19 की पुष्टि हुई है. वे क्वारंटाइन में हैं.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. ओमिक्रॉन के यहां 85 नए मामले सामने आए हैं. राजकीय दून मेडिकल कालेज से मिली 159 सैंपल की रिपोर्ट में 85 सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक कुल ओमिक्रॉन के 93 मामले हो चुके हैं. उत्तराखंड में आज 2682 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामले 17223 हैं. (इनपुट: दिलीप)
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका की तरह सिंगापुर में भी ओमिक्रॉन मामलों की लहर आ सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर में एक दिन में लगभग 15,000 मामले तक सामने आ सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सिंगापुर में शनिवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 692 मामले सामने आए, जिनमें से 541 की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में एसोसिएट प्रोफेसर एलेक्स कुक ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि आशंका है कि दक्षिण अफ्रीका की तरह सिंगापुर में भी ओमिक्रॉन की एक लहर आ सकती है. ये कब तक काबू में होगी, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सिंगापुर किस तरह के प्रतिबंध लगाता है. (एजेंसी)
तमिलनाडु के स्कूलों में कोरोना वायरस के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दी गईं हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन के बाद कोरोना के और अधिक चिंताजनक वैरिएंट आ सकते हैं. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन दुनिया को चिंतित करने वाला कोरोना वायरस का आखिरी वैरिएंट नहीं होने वाला है.
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले 2 दिन से लगातार केस कम दर्ज हो रहे हैं। दिल्ली में आज 17 हजार तक मामले दर्ज हो सकते हैं,जबकि संक्रमण दर 30% से कम दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि- टेस्ट कम होने से केस कम दर्ज नहीं होते हैं. जिस व्यक्ति को हल्का लक्षण है या हाई रिस्क कॉन्टेक्ट है तो ऐसे व्यक्ति टेस्ट ज़रूर करवाते हैं.
AIIMS भुवनेश्वर के 250 डॉक्टर और स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं. भारी संख्या में डॉक्टरों और कर्मियों के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रबंधन ने ओपीडी सेवा को सोमवार से बंद करने का फैसला किया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में ओडिशा में कोरोना के रिकार्ड 11,177 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों और राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एम्स भुवनेश्वर 17 जनवरी से सभी स्पेशल और सुपर-स्पेशियलिटी विभागों की वॉक इन ओपीडी सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर देगा. एम्स भुवनेश्वर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर डॉक्टर सचिदानंद मोहंती ने आजतक को बताया कि संस्थान के 250 से अधिक कर्मचारियों और छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये निर्णय लिया गया है.
गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2103 नए मामले आए सामने. जनपद में एक्टिव केस 11211 हो गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा अब तक कुल 7,743 ओमाइक्रोन मामले पाए गए. कोरोना मामलों में कल से 28.17% की वृद्धि देखी गई है. यहां डेली पॉजिटिविटी रेट 16.28% पर बना हुआ है.
झारखंड के पूर्व सीएम और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह होम आइसोलेशन में हैं। यह दूसरी बार है जब उन्हें कोरोना हुआ है। इससे पहले वे 22 अगस्त, 2020 को पहली लहर के दौरान भी संक्रमित हुए थे। हालांकि, शिबू की पत्नी रूपी सोरेन की कोरोना रिपोर्ट निगेटव है।
कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए राजस्थान सरकार ने सन्डे कर्फ्यु का ऐलान किया है. आज राजस्थान में छह महीने बाद फिर से घर से निकलना मना है. राजस्थान में आज पूरे दिन कर्फ्यू रहेगा. शनिवार की रात ग्यारह बजे से लेकर सोमवार की सुबह पांच बजे तक सरकार ने कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं दूध, सब्ज़ी,पेट्रोल पंप और दवाइयों की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। मगर बाजार, दुकानें, जिम, शॉपिंग मॉल जैसी जगह बंद रहेगी.
भारत ने आज कोविड टीकाकरण अभियान के एक साल पूरे कर लिए हैं. अब तक कुल 156 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई है. इस दौरान महिलाओं को 76 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई. ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण केंद्रों में 99 करोड़ से अधिक खुराक दी गई. इसके अलावा ट्रांसजेंडर आबादी को 3 लाख 69 हजार से अधिक टीके की खुराक पिलाई गई.
पढ़ें: कम पड़ गईं बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन, महाराष्ट्र ने केंद्र से लगाई गुहार
गोवा में 1 दिन में कोरोना के 3,274 केस मिले हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव केस बढ़कर 20078 हो गए हैं. .
असम में पिछले 24 घंटे में 3,390 नए केस मिले. चार लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 1777 हो गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 876 लोग ठीक हुए हैं.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 125 केस पिछले 24 घंटे में मिले. यहां अब तक 1730 केस मिल चुके हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 81 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. यहां अब तक 1312 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हैं. इसके अलावा 126 जवानों की जान जा चुकी है.